मांगों को लेकर पावरकाम की तालमेल संघर्ष कमेटी ने एसई को दिया ज्ञापन

मुलाजिम व पेंशनर्स तालमेल संघर्ष कमेटी की ओर से इंजीनियर हरजिदर सिंह कोहली की अगुआई में पावरकाम के चेयरमैन के नाम पर एसई को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 06:42 PM (IST)
मांगों को लेकर पावरकाम की तालमेल संघर्ष कमेटी ने एसई को दिया ज्ञापन
मांगों को लेकर पावरकाम की तालमेल संघर्ष कमेटी ने एसई को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, तरनतारन : मुलाजिम व पेंशनर्स तालमेल संघर्ष कमेटी की ओर से इंजीनियर हरजिदर सिंह कोहली की अगुआई में पावरकाम के चेयरमैन के नाम पर एसई को ज्ञापन सौंपा। हरजिदर सिंह कोहली ने बताया कि पावरकाम की ओर से मुलाजिमों और पेंशनर्स की मांगें पूरी नहीं की जा रही। मांगों को लेकर नवंबर 2020 में धरना दिया गया था। इसके बाद मार्च 2021 में पटियाला में राज्य स्तरीय रैली की गई। इस दौरान जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि सरकार के साथ जल्द बैठक करवाई जाएगी। परंतु अभी तक वादे को पूरा नहीं किया जा रहा। कोहली ने कहा कि 31 जुलाई को पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाते काले झंडे लेकर रोष प्रदर्शन किए जाएंगे।

इस मौके गुरभेज सिंह ढिल्लों, गुरप्रीत सिंह मन्नण, धनवंत सिंह रंधावा, हरभजन सिंह भटठल, लखबीर सिंह, जगजीत सिंह, मेजर सिंह मलिया, सतपाल सिंह, गुरमीत सिंह, नरिदर सिंह, मलकीत सिंह, सुखवंत सिंह, दिलबाग सिंह, सुखचैन सिंह, अमरीक सिंह, लखबीर संधू, अमनदीप सिंह ने संबोधन किया। बिजली कर्मियों पर हमले के खिलाफ दी चेतावनी बिजली कर्मियों पर आए दिन हमलों के खिलाफ पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन (एटक) द्वारा नारेबाजी की गई। प्रदेश अध्यक्ष हरभजन सिंह भिलखनी, महासचिव नरिदर सिंह सैणी, खजांची नरिदर बल्ल, सूबा वर्किंग अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गंडीविड ने कहा कि पावरकाम के कर्मियों के खिलाफ आए दिन लोग गुस्सा जाहिर करते हुए सरेआम हमला कर रहे हैं। परंतु हमलावरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। गुरप्रीत सिंह गंडीविड ने कहा कि अगर प्रशासन ने ऐसे हमले रोकने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों प्रशासन खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी