किसान संघर्ष कमेटी ने सौंपा डीसी को ज्ञापन

किसान संघर्ष कमेटी (कोट बुढडा) की ओर से डीसी प्रदीप सभ्रवाल को ज्ञापन देकर धान की बीजाई 1 जून से शुरू करवाने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 05:12 PM (IST)
किसान संघर्ष कमेटी ने सौंपा डीसी को ज्ञापन
किसान संघर्ष कमेटी ने सौंपा डीसी को ज्ञापन

जागरण संवाददाता, तरनतारन : किसान संघर्ष कमेटी (कोट बुढडा) की ओर से डीसी प्रदीप सभ्रवाल को ज्ञापन देकर धान की बीजाई 1 जून से शुरू करवाने की मांग की गई। जिला अध्यक्ष सुच्चा सिंह, काबल सिंह वरियां, सुखदेव सिंह, काबल सिंह घरियाला ने कहा कि अनाज मंडियों में फसल की तुलाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों का प्रयोग किया जाए। ठीक तोल न होने पर मंडीकरण विभाग को जवाबदेह बनाया जाए। उन्होनें कहा कि धान की रोपाई के लिए 16 घंटे बिजली सप्लाई यकीनी बनाई जाए। सुखवंत सिंह दुबली, सोहन सिंह, परमजीत सिंह, करनैल सिंह, सोनू सभरां, दिलबाग सिंह ने कहा कि हाल ही में हुई बारिश के कारण गेहूं की फसल के नुकसान के बदले मुआवजा दिया जाए।

chat bot
आपका साथी