पंजाब के खालड़ा में नहाने गए बच्चों से ASI ने किया अमानवीय व्यवहार, उठक-बैठक करवा डंडे से पीटा

पंजाब के खालड़ा में नहर में नहाने गए बच्चों से एएसआइ ने अमानवीय व्यवहार किया। वीडियो वायरल हुई तो इसका खुलासा हुआ।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 08:36 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:38 AM (IST)
पंजाब के खालड़ा में नहाने गए बच्चों से ASI ने किया अमानवीय व्यवहार, उठक-बैठक करवा डंडे से पीटा
पंजाब के खालड़ा में नहाने गए बच्चों से ASI ने किया अमानवीय व्यवहार, उठक-बैठक करवा डंडे से पीटा

जेएनएन, तरनतारन। कस्बा खालड़ा में नहर में नहाने गए छह बच्चों को थाना खालड़ा के एएसआइ सरबजीत सिंह ने डंडे से बेरहमी से पीटा और 200 उठक-बैठक करवाई। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बाल अधिकार रक्षा आयोग के दखल के बाद एसएसपी ध्रुमन एच निंबले ने एएसआइ सरबजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले की जांच भिखीविंड सब डिवीजन के डीएसपी राजबीर सिंह को सौंप दी है।

दरअसल, कस्बा खालड़ा निवासी छह बच्चे (उम्र पांच से सात साल) गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में नहाने चले गए। इसकी खबर मिलते थाना खालड़ा का एएसआइ सरबजीत सिंह वहां पहुंच गया। बच्चों को रोकने की बजाय पहुंचते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। भीषण गर्मी में 200 उठक-बैठक करवाईं। थकान से बच्चे लडख़ड़ाने लगे तो उनकी डंडे से पिटाई की।

एएसआइ के साथ गए होमगार्ड ने बनाई वीडियो

प्राथमित जांच में पता चला है कि एएसआइ के साथ पंजाब पुलिस के एक होमगार्ड भी मौके पर गया था। उसी ने अपने मोबाइल पर उक्त वीडियो बनाई और वायरल कर दी। हालांकि होमगार्ड की पहचान बताने के लिए कोई भी तैयार नहीं है।

स्वजन बोले, एएसआइ को किया जाए गिरफ्तार

बच्चों के स्वजनों ने मांग की कि एएसआइ के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। एएसआइ सरबजीत सिंह ने मानवाधिकारों का हनन किया है। बच्चों को नहर में जाने से रोकने तक तो ठीक था, लेकिन उनकी पिटाई करना और ऐसी सजा देना गलत है।

स्वजनों को भी समझनी चाहिए जिम्मेदारी: डॉ. दिनेश

जिला बाल सुरक्षा कमेटी के चेयरमैन डॉ. दिनेश गुप्ता ने कहा कि जुवेनाइल एक्ट के उल्लंघन पर एएसआइ के खिलाफ पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा, लेकिन बच्चों के स्वजनों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। नन्हे बच्चों को नहर में नहाने के लिए नहीं भेजना चाहिए।

यह भी पढ़ें : शरीर ही नहीं दिमाग से भी सम्राट हैं जाट, IAS टॉपर बन दिया जवाब, पढ़ें... हरियाणा की और भी खबरें

यह भी पढ़ें : जालंधर के दो छात्रों ने खराब पड़ी मारुति 800 से बना दी लग्जरी बाइक, 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड

यह भी पढ़ें : रोहतक में पत्नी से दिखाया वहशीपन, हत्या के बाद उतारे कपड़े, ब्लेड से काटे सिर के बाल

यह भी पढ़ें : मॉडल युवती से सगाई के बाद मिला धोखा, पंजाबी फिल्मों में काम करने वाले युवक ने लगा दिया फंदा

chat bot
आपका साथी