नरक देखना है तो इस सड़क से होकर गुजरें

। पट्टी व खडूर साहिब हलकों को आपस में जोड़ने वाली सड़क आठ साल से मरम्मत की राह देख रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 10 Mar 2020 06:12 AM (IST)
नरक देखना है तो इस  सड़क से होकर गुजरें
नरक देखना है तो इस सड़क से होकर गुजरें

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : किसी भी क्षेत्र के विकास का अनुमान वहां की सड़कों की हालत से लगाया जा सकता है। पट्टी व खडूर साहिब हलकों को आपस में जोड़ने वाली सड़क आठ साल से मरम्मत की राह देख रही है। एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क की हालत ऐसी है कि अब इसे छप्पड़ों वाली सड़क कहा जाने लगा है।

जम्मू-कश्मीर व राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा शेरों से लिंक रोड शुरू होता है। कस्बा शेरों खेल जगत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पहलवान दे चुका है। गांव शेरों से सरपंच के चुनाव से राजनीति शुरू करने वाले विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री और गांव शेरों में जन्मे तथा पले लाडी शेरोवालिया (विधायक हलका शाहकोट) और पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल अकसर इस सड़क से गुजरते रहते हैं। खडूर साहिब हलके के गांवों को भी यह सड़क आपस में जोड़ती है।

गांव शेरों, रख शेरों, ढोटियां, तुड़, कोट मुहम्मद खां, मुंडापिंड, जामाराय, डेरा साहिब समेत एक दर्जन गांवों को आपस में मिलाने वाली यह सड़क आठ वर्षो से विकास को तरस रही है। बारिश के दिनों में इस सड़क पर दोपहिया वाहन लेकर गुजरने वाले हाय तौबा करने लगते हैं। इन गांवों के स्कूली विद्यार्थी भी खासी परेशानी झेल रहे हैं।

पूर्व राष्ट्रपति के गांव को जाती है सड़क

लोकसभा हलका तरनतारन से एक ही परिवार के तीन नेता सांसद बने थे। इनमें जत्थेदार मोहन सिंह तुड़, एडवोकेट लहणा सिंह तुड़ (एक-एक बार) व तरलोचन सिंह तुड़ (तीन बार) शामिल हैं। इसी तरह, देश के पूर्व उपराष्ट्रपति श्री कृष्णकांत का गांव कोट मुहम्मद खां भी इसी सड़क पर पड़ता है। जब भी चुनाव आते हैं तो इन नेताओं को लेकर तो चर्चा होती है, परंतु सड़क की बदहाल हालत पर गौर नहीं किया जाता। कई बार हो चुके हैं हादसे

ग्रामीण हरप्रीत सिंह कोट, पूर्व सरपंच रंजीत सिंह राणा, महिदर सिंह पालम, सर्बजीत सिंह गिल, धन्ना सिंह कोट, जागीर सिंह कोट, बलकार सिंह संधू, मेवा सिंह सिद्धू, मक्खण सिंह, तारा सिंह, महिदरपाल सिंह, गुलजारी लाल, जागीर चंद व बलवीर सोंधी ने कहा कि आठ साल से इस सड़क की हालत को खस्ता देख रहे हैं। चुनाव के समय भी सड़क को लेकर खूब सियासत हुई। सड़क की मरम्मत के लिए पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल को कई बार कहा गया, परंतु अब तक मरम्मत नहीं हुई। सड़क की खराब हालत के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। जल्द काम शुरू होगा : विधायक गिल

पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने कहा कि लिंक रोड की हालत खराब है, वह जानते हैं। परंतु बारिश के कारण ही मरम्मत शुरू नहीं हो पाई। सड़क बनाने के लिए सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। सीवरेज की पाइपें डालने के कारण सड़क की यह हालत हुई है। मौसम ठीक होते ही सड़क का विकास कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी