जनप्रतिनिधियों को लोक भलाई योजनाएं बताई

श्री गुरु अंगद देव कालेज में डीसी प्रदीप कुमार सभ्रवाल की अगुआई में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 06:27 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों को लोक भलाई योजनाएं बताई
जनप्रतिनिधियों को लोक भलाई योजनाएं बताई

संवाद सूत्र, खडूर साहिब : श्री गुरु अंगद देव कालेज में डीसी प्रदीप कुमार सभ्रवाल की अगुआई में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला परिषद मेंबरों, समिति मेंबरों, सरपंचों व पंचों को पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली लोक भलाई योजनाओं बाबत जानकारी दी गई।

भारत सरकार की ऊधम विकास योजना में मिशन तंदरुस्त पंजाब, महात्मा गांधी सरबत विकास योजना, बागबानी विभाग, सेहत विभाग द्वारा दी जाने वाली सहूलियतों बाबत जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई। डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने कहा कि विशेष तौर पर गांवों के लोग सरकार द्वारा दी जाने वाली लोक भलाई योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य गांवों के जनप्रतिनिधियों को लोक भलाई योजनाओं बाबत जानकारी दी जाए। उन्होंने विभिन्न गांवों की पंचायतों को स्पो‌र्ट्स किट्टे भी बांटी। इस मौके एडीसी राकेश कुमार, जिला प्रोग्राम अधिकारी गुरचरन सिंह, डीडीपीओ दविंदर कुमार एसएमओ, डॉ. जुगल कुमार, सीडीपीओ, मलकीत कौर, बीडीपीओ गुरप्रताप सिंह, डॉ. मनबीर सिंह, रजिंदरजीत कौर, सौरव शर्मा, जोगिंदर सिंह एसआई, गुरनाम सिंह कोट मुहंमद खां आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी