बीडीपीओ कार्यालय के सामने 29 से धरना देगी देहाती मजदूर सभा

तरनतारन : देहाती मजदूर सभा की मीटिंग शहीद दीपक धवन यादगारी भवन में हुई। जिसमें पंजाब सरकार द्वारा देहाती मजदूरों साथ हो रहे सौतेले व्यहार पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 06:55 PM (IST)
बीडीपीओ कार्यालय के सामने 29 से धरना देगी देहाती मजदूर सभा
बीडीपीओ कार्यालय के सामने 29 से धरना देगी देहाती मजदूर सभा

जागरण संवाददाता, तरनतारन : देहाती मजदूर सभा की मीटिंग शहीद दीपक धवन यादगारी भवन में हुई। जिसमें पंजाब सरकार द्वारा देहाती मजदूरों साथ हो रहे सौतेले व्यहार पर चर्चा की गई।

इस मौके जिला अध्यक्ष चमन लाल दराजके, सचिव जसपाल सिंह झब्बाल ने बताया कि मजदूरों की मांगों को लेकर बीडीपीओ कार्यालर्यो के समक्ष 29 जनवरी से लगातार पांच दिन तक धरने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि धरने दौरान कैप्टन सरकार को मांग पत्र भेजे जाएगे, जिसमें मजूदरों का कर्ज माफ करने लिए, बिजली बिल, सरकार द्वारा दी जा रही गेहूं जल्द सप्लाई की जाए, बेघर लोगों को घर बनाने लिए 5-5 मरले प्लाट, दलितों पर अत्याचार करने वालों को सख्त सजा इत्यादि बाबत सरकार को लिखा जाएगा। इस मौके पर निर्मल सिंह छजलवड्डी, सतपाल शर्मा पंट्टी, कर्म सिंह फतेहाबाद, हरजिंदर सिंह, गुरमुख सिंह दीनेवाल, जरनैल सिंह रसूलपुर आदि मौजूद थे।

-------------

23 जनवरी को घेरा जाएगा श्री गोइंदवाल साहिब का थाना

मीटिंग दौरान जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को पिछले लंबे समय से इंसाफ न देने कारण थाना श्री गोइंदवाल साहिब समक्ष 23 जनवरी को धरना दिया जाएगा और यह धरना इंसाफ मिलने तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी