चुनावी रंजिश में पूर्व अकाली सरपंच ने दलित नेता की गोली मारकर की हत्या

चुनावी रंजिश में अकाली दल के पूर्व सरपंच ने अपनी ही पार्टी के दलित नेता पर हमला कर दिया। इसके कारण दलित नेता की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई घायल हो गया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 06 Feb 2017 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 08 Feb 2017 09:30 AM (IST)
चुनावी रंजिश में पूर्व अकाली सरपंच ने दलित नेता की गोली मारकर की हत्या
चुनावी रंजिश में पूर्व अकाली सरपंच ने दलित नेता की गोली मारकर की हत्या

तरनतारन [धर्मवीर सिंह मल्हार]। विधानसभा चुनाव के दौरान रंजिश के चलते गांव पलसौर के शिअद से संबंधित पूर्व सरपंच ने अपनी ही पार्टी के दलित नेता की उसके घर जाकर गोलियों मारकर हत्या कर दी। हमले में दलित नेता का छोटा भाई घायल हो गया। पूर्व सरपंच तीन दर्जन समर्थक लेकर सोमवार को दिनदहाड़े हथियारों से लैस होकर दलितों के प्रांगण में पहुंचा। यहां पर उसने पड़ोसी की छत पर चढ़कर घटना को अंजाम दिया और ललकारे मारता हुआ फरार हो गया।

विधानसभा क्षेत्र तरनतारन के पलासौर में पोलिंग से छह दिन पहले हरमीत सिंह संधू के समर्थन में चुनावी बैठक का आयोजन किया गया था। उक्त बैठक में हरमीत सिंह संधू, पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह बब्बू पलासौर को अपने साथ लेकर आए। यहां पर दलित वर्ग ने बब्बू पलासौर का विरोध किया। संधू के वापस लौटने पर दोनों गुटों में कहासुनी हुई। दलित वर्ग द्वारा कथित रूप से गुरप्रीत सिंह बब्बू पलासौर के गुट के साथ गाली-गलौज की गई।

मौके पर भागते समय बब्बू की पगड़ी उतर गई। इसी रंजिश के चलते गुरप्रीत सिंह बब्बू पलासौर अपने भाई पाल सिंह, करीबी पलविंदर सिंह पप्पू सरली, बोनी, जस्सा सिंह, जोरावर सिंह, जजबीर सिंह जज के अलावा करीब ढाई दर्जन साथियों सहित सोमवार को पौने बारह बजे के करीब दलितों के मोहल्ले में हथियारों से लैस होकर पहुंचा। इस समय जगीर सिंह के चारों लड़के नंबरदार सतनाम सिंह, तरसेम सिंह, सुरजीत सिंह और जसवंत सिंह बाऊ घर में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: नहाते वक्त देवर ने बनाई भाभी की वीडियो, और फिर करता रहा ब्लैकमेल

गुरप्रीत सिंह बब्बू पलासौर जगीर सिंह के पड़ोस रहते दलीप सिंह के घर की दीवार फांदकर छत पर चढ़ा और गाली-गलौज करने लगा। इसका जगीर सिंह के बेटे सुरजीत सिंह और जसवंत सिंह बाऊ ने विरोध किया और अपनी मकान की छत पर चढ़कर बचाव के लिए पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस पर गुस्से में आए गुरप्रीत सिंह बब्बू और उसके साथियों ने 312 बोर के राइफल और अन्य पिस्टलों से गोलीबारी शुरू कर दी।

इस बीच, सुरजीत सिंह मौके पर ढेर हो गया, जबकि उसका छोटा भाई जसवंत सिंह बाऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह बब्बू अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के 40 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: नशा, गैैंगरेप, अप्राकृतिक सेक्स से कारोबारी की बेटी की हुई मौत

chat bot
आपका साथी