बिजली के फीडर बंद होने कारण किसानों हो रहे है परेशान

पावरकाम कर्मियों की मांगों को लेकर गांवों में बिजली के फीडर लगातार बंद हो रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:36 PM (IST)
बिजली के फीडर बंद होने कारण किसानों हो रहे है परेशान
बिजली के फीडर बंद होने कारण किसानों हो रहे है परेशान

संसू, हरिके पत्तन : पावरकाम कर्मियों की मांगों को लेकर गांवों में बिजली के फीडर लगातार बंद हो रहे है। इसके चलते किसानों को गेहूं की बिजाई लिए बिजली सप्लाई नहीं मिल रही। कस्बा हरिके पत्तन के गांव गंडीविड धत्तल में किसानों ने राज्य सरकार खिलाफ नारेबाजी करते मांग की कि पावरकाम मुलाजिमों की मांगों को मंजूर किया जाए, ताकि हड़ताल टूटने से बिजली सेवा बहाल हो सके।

किसान सुखदेव सिंह, लखविदंर सिंह, सुरजीत सिंह, पंच बलवंत सिंह, अंग्रेज सिंह, काबल सिंह, रणजोध सिंह, कार्ज सिंह, बुध सिंह, अमरजीत सिंह ने नारेबाजी करते कहा कि आठ दिन से गांव से संबंधित बिजली के तीन फीडर बंद हो गए थे। पावरकाम कर्मियों की हड़ताल के कारण यह फीडर चालू नहीं हुए। शुक्रवार को चौथा फीडर भी बंद हो गया है। जिसके चलते धान की बिजाई लिए ट्यूबवेलों को बिजली सप्लाई नहीं मिल रही। सुखदेव सिंह, लखविदर सिंह ने राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि गेहूं की बिजाई के सीजन को मुख्य रखते हुए पावरकाम कर्मियों की मांगों को पूरा करते हड़ताल खुलवाई जाए।

chat bot
आपका साथी