टोल प्लाजा के विरोध में नौवें महीनों पहुंचा किसानों का धरना

टोल प्लाजा के विरुद्ध किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी का धरना सोमवार को नौवें माह में पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 06:03 PM (IST)
टोल प्लाजा के विरोध में नौवें महीनों पहुंचा किसानों का धरना
टोल प्लाजा के विरोध में नौवें महीनों पहुंचा किसानों का धरना

संवाद सहयोगी, तरनतारन : अमृतसर-खेमकरण मार्ग पर नेशनल हाईवे अथॉर्टी द्वारा बनाए जा रहे टोल प्लाजा के विरुद्ध किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी का धरना सोमवार को नौवें माह में पहुंच गया। इस मौके किसानों व मजदूरों ने मुख्य मार्ग जाम कर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला जलाते जमकर नारेबाजी की।

इस मौके प्रदेश नेता हरप्रीत सिंह सिध्वां व सतविंदर सिंह पंडोरी ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थान गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी (बीड़ साहिब) प्रति संगतों की अथाह श्रद्धा होने कारण हर दिन हजारों श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने आते हैं। संगतों की भारी आमद को देखते हुए जानबूझकर गांव मन्नण में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा टोल प्लाजा बनाने लिए फैसला किया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेश किए बजट में भी किसानों व मजदूरों के अधिकारों को बचाने लिए कुछ नहीं रखा गया। इस दौरान जत्थेबंदी ने 29 मार्च को रंजीत एवेन्यू अमृतसर में की जा रही प्रदेश स्तरीय रैली का भी एलान किया। हरप्रीत सिंह सिध्वां ने कहा कि गांव मन्नण में टोल प्लाजा बनाने का नोटिफिकेशन रद्द किया जाए, दिल्ली दंगों के आरोपितों को सख्त सजा दी जाए, चुनाव दौरान किए वादों को पूरा किया जाए। इस मौके पर दिलबाग सिंह, बाबा निर्मल सिंह, बलजीत सिंह, गुरदेव सिंह, हरभजन सिंह, सोहन सिंह, पाल सिंह, प्रीतम सिंह, अमर सिंह, करनैल सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, रछपाल सिंह, जगतार सिंह, हरभिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, लखविंदर सिंह, गुरभेज सिंह, मिट्ठू अैमां आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी