गुरुद्वारा डंडियावाला के कब्जे को लेकर खत्म हुआ तनाव

। गांव ख्वासपुर स्थित गुरुद्वारा डंडियावाला के कब्जे को लेकर दो गुटों में पैदा हुआ तनाव तीसरे दिन पुलिस के दखल से समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 06:11 AM (IST)
गुरुद्वारा डंडियावाला के कब्जे 
को लेकर खत्म हुआ तनाव
गुरुद्वारा डंडियावाला के कब्जे को लेकर खत्म हुआ तनाव

संवाद सूत्र, फतेहाबाद : गांव ख्वासपुर स्थित गुरुद्वारा डंडियावाला के कब्जे को लेकर दो गुटों में पैदा हुआ तनाव तीसरे दिन पुलिस के दखल से समाप्त हो गया। गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा करने आए निहंग सिंहों द्वारा अपना दखल वापस ले लिया गया। जिसके बाद लोकल कमेटी ने गुरुद्वारा साहिब का दोबारा प्रबंध संभाल लिया।

गुरुद्वारा डंडियावाला में शनिवार को उस समय तनाव पैदा हो गया था जब तरना दल से संबंधित निहंगों के जत्थे बाबा करतार सिंह की अगुआई में गुरुद्वारा साहिब में आए और श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ करवा दिए। देखते ही देखते और जत्थे भी वहां पहुंच गए।

नंबरदार हरजीत सिंह, सूबेदार बलदेव सिंह, कंवलजीत सिंह, सुखबीर सिंह संधू, सरवन सिंह, बलबीर सिंह व पिशोरा सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब पर किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को विवाद से बचने की नसीहत दी। मंगलवार को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग पर फिर निहंग सिंह पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस से माहौल बिगड़ने की आशंका जताई। थाना गोइंदवाल साहिब के प्रभारी हरिदर सिंह, थाना सदर प्रभारी बलजीत कौर, चौकी फतेहाबाद इंचार्ज नरेश कुमार, मुखत्यार सिंह, सुखदेव सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हरभजन सिंह कंग, अमरबीर सिंह, गुरमेज सिंह, स्वर्ण सिंह, बलबीर सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब का प्रबंध लोकल कमेटी द्वारा चलाया जा रहा है। इसमें किसी भी कीमत पर बाहरी दखल नहीं होना चाहिए। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग के बाद लगातार चार घंटे दोनों पक्षों में बहस होती रही। जिसके बाद निहंग सिंहों द्वारा गुरुद्वारा साहिब का प्रबंध बाबा रणधीर सिंह धीरा को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी