टैंपो की टक्कर से रेहड़े पर बैठे युवक की मौत, चालक पर केस

तरनतारन : कस्बा नौशहरा पन्नूआ के पास बैल वाले रेहड़े से टैंपो टकरा गया। इस हादसे में रेहड़े पर बैठे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 01:31 AM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 01:31 AM (IST)
टैंपो की टक्कर से रेहड़े पर बैठे युवक की मौत, चालक पर केस
टैंपो की टक्कर से रेहड़े पर बैठे युवक की मौत, चालक पर केस

संसू, तरनतारन : कस्बा नौशहरा पन्नूआ के पास बैल वाले रेहड़े से टैंपो टकरा गया। इस हादसे में रेहड़े पर बैठे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

गुरमेज सिंह का लड़का महाबीर सिंह बैल वाले रेहड़े पर पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा था। रेहड़े पर उसका भाई सरबजीत सिंह भी टांगे फैला कर बैठा था। इस दौरान ढोटियां मोड के पास हरिके की तरफ से तेज रफ्तार टैंपो नंबर पीबी 01- ए- 2209 ने रेहड़े को टक्कर मार दी। हादसे में रेहड़े पर बैठा सरबजीत सिंह की टांग टूट कर झूल गई। उसे गंभीर स्थिति में गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तरनतारन में दाखिल करवाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। थाना सरहाली प्रभारी कमलप्रीत सिंह मंड ने बताया कि एएसआइ अमरबीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्ट मार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। आरोपी टैंपो चालक जोहन मसीह निवासी तरनतारन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी