बच्चों की बीमारियों का किया जा रहा चेकअप : डॉ. रंधावा

। नाक कान गले के रोगों के अलावा बच्चों की बीमारियों का चेकअप किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 06:06 AM (IST)
बच्चों की बीमारियों का किया जा रहा चेकअप : डॉ. रंधावा
बच्चों की बीमारियों का किया जा रहा चेकअप : डॉ. रंधावा

संवाद सहयोगी, तरनतारन : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर वीकेंड लॉकडाउन जारी है। वहीं, नाक, कान, गले के रोगों के अलावा बच्चों की बीमारियों का चेकअप किया जा रहा है।

यह जानकारी ईएनटी सर्जन डॉ. राजबरिदर सिंह रंधावा व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया रंधावा ने दी। उन्होंने बताया कि रंधावा क्लीनिक के सामने सिविल अस्पताल में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक व गुरशेर अस्पताल के पास ब्रेस्टप्राइज मानांवाला में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक नाक, कान व गले के रोग से पीड़ित मरीजों के अलावा बच्चों की बीमारियों का भी चेकअप किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वे सरकार व सेहत विभाग के आदेशों का पालन करें। शारीरिक दूरी बनाए रखने के अलावा मुंह पर मास्क पहनकर रखें, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी