मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने वाले पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : डीसी सभ्रवाल

जागरण संवाददाता तरनतारन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता को बरकरार रखने के लिए खुद को समर्पित करने की बच्चों व एकता दौड़ में भाग लेने वालों को शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 07:26 PM (IST)
मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने वाले पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : डीसी सभ्रवाल
मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने वाले पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : डीसी सभ्रवाल

जागरण संवाददाता, तरनतारन : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता को बरकरार रखने व देश को एक राष्ट्र बनाने लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने नगर कौंसिल कार्यालय तरनतारन में करवाए गए जिला स्तरीय समागम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ऐसे नेता थे, जिन्होंने भारत की आजादी के संघर्ष में प्रमुख भूमिका निभाई। देश की छोटी रियासतों को एक माला में पिरोकर मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, इसलिए आज उनके जन्म को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। डीसी सभ्रवाल ने कहा कि आजादी से पहले देश में 565 रियासतें थीं, जिन्हें सरदार वल्लभ पटेल ने भारत में विलय करवाया, जिससे एक भारत का निर्माण संभव हो सका। एक भारत का नारा भी सरदार वल्लभ भाई पटेल ने दिया है और हम सभी को उनसे प्रेरणा लेते हुए देश की तरक्की व खुशहाली में योगदान देना चाहिए। इस दौरान एकता दौड़ भी करवाई गई, जो नगर कौंसिल कार्यालय से शुरू होकर चार खंभा चौक, बोहड़ी चौक, रोही व सिविल अस्पताल रोड से होती हुई वापस नगर कौंसिल कार्यालय में समाप्त हुई। एकता दौड़ में शामिल होने वालों को देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बरकरार रखने लिए खुद को समर्पित करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर एडीसी (जनरल) संदीप कुमार, एसडीएम सुरिंदर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अनूप कुमार, जिला माल अधिकारी अरविंदरपाल सिंह, डीडीपीओ जगजीत सिंह बल, ईओ अधिकारी शरनजीत कौर, स्कूली विद्यार्थी, समाज सेवी संस्थाओं के नुमाइंदे व शहर निवासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी