लड़की पैदा होने के बाद परिवार से मिलकर पत्नी को करता था परेशान, केस

गांव पखोके निवासी सुखजिदर कौर ने पति सुलक्खण सिंह सास भूपिदर कौर निवासी गांव तेजा सिंह वाला ननद हरजीत कौर निवासी गांव उबोके के विरुद्ध दहेज की मांग को लेकर परेशान करने का केस दर्ज करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 04:56 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 04:56 PM (IST)
लड़की पैदा होने के बाद परिवार से मिलकर पत्नी को करता था परेशान, केस
लड़की पैदा होने के बाद परिवार से मिलकर पत्नी को करता था परेशान, केस

जागरण संवाददाता, तरनतारन : गांव पखोके निवासी सुखजिदर कौर ने पति सुलक्खण सिंह, सास भूपिदर कौर निवासी गांव तेजा सिंह वाला, ननद हरजीत कौर निवासी गांव उबोके के विरुद्ध दहेज की मांग को लेकर परेशान करने का केस दर्ज करवाया है। सुखजिदर कौर ने बताया कि दिसंबर 2013 को उसने गांव तेजा सिंह वाला निवासी सविदर सिंह के बेटे सुलक्खण सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। विवाह के दौरान उसके परिवार की ओर से हैसियत के मुताबिक दहेज दिया गया। सुखजिदर कौर ने बताया कि विवाह के सात वर्ष बाद उसके घर बेटी ने जन्म लिया। बेटी के जन्म लेने के बाद पति सुलक्खण सिंह ने अपनी मां भूपिदर कौर, बहन हरजीत कौर के साथ मिलकर दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। लड़की को जन्म देने के कारण उसे परेशान किया जाएगा लगे। इसके बाद उसे ससुराल से निकाल दिया गया। सुखजिदर कौर ने 16 नवंबर, 2020 को शिकायत दी। इसकी जांच के बाद रविवार को थाना सदर में तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह गिल ने बताया कि एएसआइ जगतार सिंह को मामले की जांच सौंप दी है।

chat bot
आपका साथी