कैरों चौकी के सब इंस्पेक्टर गरचा सिंह पर केस दर्ज

पुलिस ने सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह गरचा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 11:29 PM (IST)
कैरों चौकी के सब इंस्पेक्टर गरचा सिंह पर केस दर्ज
कैरों चौकी के सब इंस्पेक्टर गरचा सिंह पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, तरनतारन: पट्टी के गांव जौड़ा में जमीनी विवाद के चलते 18 जुलाई की रात विदेश से लौटे गुरदेव सिंह बिंदू की हत्या व उसके भाई सुखदेव सिंह को जख्मी करने के मामले में हत्यारोपितों के घर से सामान उठाने को लेकर पुलिस ने सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह गरचा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह केस हत्यारोपितों के घर छापामारी करके ट्रैक्टर, टवेरा गाड़ी और अन्य सामान उठाने को लेकर हाई कोर्ट के दखल के बाद दर्ज किया गया।

गांव जौड़ा निवासी किसान बलकार सिंह का बेटा गुरदेव सिंह बिंदू (32) नार्वे में रहता था, जो लाकडाउन से पहले घर लौटा था। उनकी जमीन के साथ जतिंदर सिंह हरिया नामक किसान की जमीन थी। हरिया व उसके पिता हरविंदर सिंह ने कुछ लोगों से मिलकर 18 जुलाई की रात गुरदेव सिंह बिंदू की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उसके भाई सुखदेव सिंह को घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने जतिंदर सिंह हरिया, उसके पिता हरविंदर सिंह, जौड़ा निवासी गोपी और गांव खारा निवासी एएसआइ अजमेर सिंह के बेटे धर्मप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस चौकी कैरों प्रभारी सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह गरचा ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए परिवार पर दबाव बनाना शुरू किया। इस दौरान हरविंदर सिंह ने पुलिस समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बावजूद हरिया को काबू करने लिए सब इंस्पेक्टर गरचा ने (बिना पुलिस वर्दी पहने) आरोपितों के घर में छापामारी की। हरविंदर सिंह की 80 वर्षीय मां बलबीर कौर ने बताया कि उक्त पुलिस अधिकारी घर में महिलाओं को परेशान करने लगा। घर से ट्रैक्टर, टवेरा गाड़ी, इनवर्टर बैटरा और छत वाला पंखा भी उतारकर साथ ले गया। पुलिस अधिकारी की इस गुंडागर्दी के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका डाली गई। इस पर अदालत द्वारा सुनवाई करते हुए पुलिस को फटकार लगाई गई। अदालत के आदेश पर बलबीर कौर की शिकायत की जांच डीएसपी (आइ) कमलजीत सिंह औलख ने की। इसके बाद एसपी (आइ) जगजीत सिंह वालिया क.ी रिपोर्ट पर शुक्रवार रात थाना सरहाली कलां में सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह गरचा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। बाकी आरोपितों को भगोड़ा करार देने की कार्रवाई

एसपी रैंक के अधिकारी के रीडर के तौर पर तैनात एएसआइ (अब सब इंस्पेक्टर) अजमेर सिंह के बेटे धर्मप्रीत सिंह के अलावा जतिंदर सिंह हरिया व गोपी जौड़ा की भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। इन आरोपितों को थाना सरहाली की पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई जारी है। मैं पूरी तरह से बेकसूर: सब इंस्पेक्टर

पुलिस लाइन में तैनात दविंदर सिंह गरचा का कहना है कि वह इस मामले में पूरी तरह से बेकसूर है। उसे बेवजह फंसाया गया है। उसे अदालत पर पूरा भरोसा है। सच्चाई जल्द सामने आएगी। हत्या के मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी लिए उसने कानून के दायरे में रहकर ही सारी कार्रवाई की थी। गरचा को तुरंत किया जाए गिरफ्तार: बलबीर कौर

बलबीर कौर का कहना है कि अदालत का रुख करते हुए भले ही पुलिस अधिकारी द्वारा घर से कब्जे में लिया सामान लौटा दिया गया है, परंतु शिकायत पर डटे रहने के कारण ही हाई कोर्ट द्वारा उसकी याचिका पर पुलिस को फटकार लगाई गई है। अब मामला दर्ज हुआ है। उनकी मांग है कि आरोपित सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह गरचा को गिरफ्तार किया जाए। थाना सरहाली में दर्ज की गई एफआइआर: एसएसपी

एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने कहा कि गांव जौड़ा निवासी बलबीर कौर द्वारा पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में जो याचिका डाली गई थी, उसके मुताबिक अदालत के आदेश पर मामले की जांच डीएसपी (डी) कमलजीत सिंह औलख द्वारा की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही दविंदर सिंह गरचा के खिलाफ थाना सरहाली में एफआइआर नंबर 283 दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी