कैप्टन सरकार से तंग लोग शिअद को कर रहे हैं याद : वल्टोहा

ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस सरकार से आम जनता का मोह भंग हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 01:29 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 01:29 AM (IST)
कैप्टन सरकार से तंग लोग शिअद को कर रहे हैं याद : वल्टोहा
कैप्टन सरकार से तंग लोग शिअद को कर रहे हैं याद : वल्टोहा

जागरण संवाददाता, खडूर साहिब : ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस सरकार से आम जनता का मोह भंग हो चुका है। गठजोड़ की पूर्व सरकार द्वारा जो सुविधाएं गरीबों को दी जाती थी, सभी को बंद कर दिया है। बिजली दरों में बढ़ोतरी करके हर वर्ग पर बोझ डालने वाली सरकार से लोग निजात पाने लिए शिअद को याद करने लगे हैं। यह कहना है शिअद के प्रवक्ता प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा का। खडूर साहिब में पार्टी की बैठक मौके उन्होंने कहा कि किसानों को कर्जमाफी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। वायदे अनुसार युवाओं को स्मार्ट फोन नहीं दिए गए। सरकारी कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा।

पूर्व सीपीएस हरमीत सिंह संधू ने कहा कि शिअद के समर्थकों को दबाने के लिए झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस मौके पर एसजीपीसी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष अलविंदरपाल सिंह पखोके, महासचिव गुरबचन सिंह करमूवाला, दलबीर सिंह जहांगीर, रमनदीप सिंह भरोवाल, कुलदीप सिंह औलख, गुरिदर सिंह टोनी, गुरसेवक सिंह शेख, गुरनाम सिंह भूरे, अमरीक सिंह पखोके, बलदेव सिंह पंडोरी गोला, कुलदीप सिंह लाहौरिया, अर्जन सिंह पंडोरी, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी