कैप्टन सरकार किसानों का कर्ज माफ करने में नाकाम : टांडा

आजाद किसान संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से गांव मल्लिया संघर कलां व वरियां में बैठकें की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 06:30 AM (IST)
कैप्टन सरकार किसानों का कर्ज माफ करने में नाकाम : टांडा
कैप्टन सरकार किसानों का कर्ज माफ करने में नाकाम : टांडा

संवाद सूत्र, खडूर साहिब : आजाद किसान संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से गांव मल्लिया, संघर कलां व वरियां में बैठकें की गई। अध्यक्ष हरजिंदर सिंह टांडा व निरवैल सिंह डालेके ने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार पंजाब विरोधी साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव मौके किसानों के साथ कई वादे किए थे जो पूरे नहीं किए गए और अब कैप्टन सरकार ने भी सत्ता में आने से पहले किसानों का समूचा कर्ज माफ किया जाएगा लेकिन इस सरकार के वादे भी अकाली दल की तरह खोखले ही साबित हुए और कांग्रेस सरकार किसानों के कर्ज माफ करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर गांव टांडा में 5 सितंबर को राज्य स्तर पर इजलास किया जाएगा। यहां सविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, अमरीक सिंह, हरजिंदर सिंह, प्रगट सिंह, दिलबाग सिंह, गुरभेज सिंह, निरवैल सिंह, परमजीत सिंह, दिलबाग मलिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी