आज से प्रत्याशी दाखिल कर सकेंगे अपने नामांकन पत्र, तरनतारन में चार जगह किया प्रबंध

जिले में भी नामांकन पत्र लेने के लिए कार्य मंगलवार से शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 10:59 AM (IST)
आज से प्रत्याशी दाखिल कर सकेंगे अपने नामांकन पत्र, तरनतारन में चार जगह किया प्रबंध
आज से प्रत्याशी दाखिल कर सकेंगे अपने नामांकन पत्र, तरनतारन में चार जगह किया प्रबंध

जागरण संवाददाता, तरनतारन : भारतीय चुनाव आयोग की ओर से पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 25 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। जिसके साथ चुनावों लिए नामजदगी पत्र लेने का कार्य शुरू हो जाएगा। इस बार नामजदगी पत्र फाइल करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा आफलाइन प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

विस हलका तरनतारन के लिए नामजदगी पत्र स्थानीय कोर्ट रूम (एमडीएम कांप्लेक्स), खेमकरण के लिए सरकारी पोलिटेक्निक कालेज भिखीविड, पट्टी के लिए रूम नंबर 7 जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स तरनतारन व हलका खडूर साहिब के लिए एसडीएम कार्यालय स्थित कमरा नंबर 2 में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से नामांकन प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय रखा गया है। 26 जनवरी व 30 जनवरी को छुट्टी वाले दिन नामजदगी पत्र नहीं लिए जाएंगे। इस बार जिले के कुल 806427 वोटर 20 फरवरी (रविवार) को मतदान करेंगे। जबकि चुनाव नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे। सुविधा पोर्टल पर जाकर भी उम्मीदवारों की ओर से भरे जा सकते है नामजदगी पत्र

जिला चुनाव अधिकारी कुलवंत सिंह ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के आदेश पर सुविधा पोर्टल पर जाकर प्रत्याशी अपना अकाउंट बनाकर नामजदगी पत्र भर सकता है। इसके अलावा जमानती राशि जमा करवाने व रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश होने लिए आगे का समय लेने में यह आनलाइन पोर्टल सहायक साबित होगा। एक बार आनलाइन नामजदगी फार्म भरने उपरांत प्रत्याशी इसका प्रिट लेकर उसको तस्दीक करवाकर अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ लगाकर इसको रिटर्निंग अधिकारी समक्ष जाकर निजी तौर पर पेश कर सकता है।

chat bot
आपका साथी