बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के बेहतर हुए नतीजे : संदीप ऋषि

जागरण संवाददाता, तरनतारन : 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 06:29 PM (IST)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के बेहतर हुए नतीजे : संदीप ऋषि
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के बेहतर हुए नतीजे : संदीप ऋषि

जागरण संवाददाता, तरनतारन : 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में एडीसी (जनरल) संदीप ऋषि ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्कीम के अधीन जिले में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि सेहत, शिक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग के समूह अधिकारियों, कर्मियों, आशा वर्करों, एएनएम, आंगनबाड़ी वर्करों, आंगनबाड़ी हैल्परों, गण्यमान्य व्यक्तियों, स्वयं-सेवी संस्थाओं और जनता के सहयोग से बेटियों का सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक जीवन स्तर ऊंचा उठाने तथा उनके सम्मान के लिए शुरू की गई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान सफल हो रहा है। जिले में विभिन्न जागरूकता समागमों के बाद लड़कियों की जन्म दर में वृद्धि हुई है। इसलिए जिला तरनतारन को 8 मार्च 2018 को देश के प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ। सिविल सर्जन डॉ. शमशेर सिंह ने बताया कि पीएनडीटी एक्ट को पूरी सख्ती से लागू किया जा रहा है। अगर कहीं भी लिंग जांच की शिकायत मिलती है तो उसकी जानकारी दी जाए। सूचना देने वाले का नाम और पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा बल्कि उसको इनाम दिया जाएगा। बैठक के दौरान डीडीपीओ अमरीक सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी किरन स्याल, जिला भलाई अधिकारी बिक्रमजीत सिंह पुरेवाल, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी कमलजीत सिंह, बाल सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी