जरूरतमंदों की सेवा ही मानवता का धर्म : बाबा अवतार सिंह

। कबड्डी के प्रति युवाओं को उत्साहित करने वाले संत बाबा अवतार सिंह (पूर्व सदस्य एसजीपीसी) ने कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक तंगी झेल रहे परिवारों की आर्थिक सहायता की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 03:48 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 03:48 PM (IST)
जरूरतमंदों की सेवा ही मानवता 
का धर्म : बाबा अवतार सिंह
जरूरतमंदों की सेवा ही मानवता का धर्म : बाबा अवतार सिंह

संवाद सूत्र, खालड़ा : कबड्डी के प्रति युवाओं को उत्साहित करने वाले संत बाबा अवतार सिंह (पूर्व सदस्य एसजीपीसी) ने कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक तंगी झेल रहे परिवारों की आर्थिक सहायता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही मानवता का धर्म है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गरीब परिवारों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है। ऐसे परिवारों को राशन, गेहूं, नगदी और दवाइयों की जरूरत होती है। इस मौके पर जागीर सिंह, गुरबख्श सिंह, जरनैल सिंह, जर्मन सिंह, बलजिंदर सिंह बब्बू, बिक्रमजीत सिंह वल्टोहा, हीरा सिंह तलवंडी भी मौजूद थे। बाबा अवतार सिंह ने कबड्डी के प्रति युवाओं को उत्साहित करते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

chat bot
आपका साथी