कोरोना के 50 हजार मरीजों को मिलेगी हेल्थ किट: अग्निहोत्री

विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री ने बताया कि कैप्टन सरकार ने कोरोना के शिकार लोगों को बांटने के लिए 50 हजार किट्स तैयार करवाई हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:06 AM (IST)
कोरोना के 50 हजार मरीजों को मिलेगी हेल्थ किट: अग्निहोत्री
कोरोना के 50 हजार मरीजों को मिलेगी हेल्थ किट: अग्निहोत्री

संवाद सहयोगी, तरनतारन: विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री ने बताया कि कैप्टन सरकार ने कोरोना के शिकार लोगों को बांटने के लिए 50 हजार किट्स तैयार करवाई हैं, जिसमें ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, फेस मास्क व अन्य जरूरी सामान होगा। करीब 1700 रुपये की यह किट मरीजों को मुफ्त दी जाएगी।

डॉ. अग्निहोत्री ने बताया कि किट में एक स्टीमर, हैंड सैनिटाइजर, गिलोए की 60 गोलियां, विटामिन-सी की 30 गोलियां व विटामिन-डी की 30 गोलियां, विटामिन जिंक जिकोनिया 50 एमजी की 30 गोलियां, टॉपसिड 40 एमजी की 14 गोलियां, इम्युनिटी प्लस लीक्वड 200 एमएल का काड़ा, 100 एमएल कफसिरप, बिटाडिन गारगल्ज या साल्ट गारगल्ज की गोलियां भी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए यह किट वरदान साबित होगी।

chat bot
आपका साथी