पंजाब नेशनल बैंक की वर्ष 2020-21 की कर्जा योजना जारी

बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा तैयार की गई 2020-21 कर्ज योजना डीसी कुलवंत की ओर से जारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:08 PM (IST)
पंजाब नेशनल बैंक की वर्ष 2020-21 की कर्जा योजना जारी
पंजाब नेशनल बैंक की वर्ष 2020-21 की कर्जा योजना जारी

जासं, तरनतारन : बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा तैयार की गई 2020-21 कर्ज योजना डीसी कुलवंत की ओर से जारी की गई। डीसी ने इस कर्ज योजना संबंधी जिला लीड बैंक मैनेजर से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं लिए ये कर्ज योजना तैयार की गई है, वह लक्ष्य निर्धारित समय पर पूरे किए जाए।

जिला लीड बैंक मैनेजर प्रीतम सिंह ने बताया कि इस कर्ज योजना तहत इस वर्ष क्षेत्र में 6141 करोड़ रुपये का कर्ज देने का लक्ष्य तय किया गया है। इस योजना तहत 9295 करोड़ के कर्ज विभिन्न क्षेत्रों में बैंकों द्वारा दिए जाएंगे। पहल के क्षेत्र में 9272 करोड़ और बिना पहल के क्षेत्र में 23 करोड़ का कर्ज देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सबसे अधिक कृषि क्षेत्र में 6141 करोड़ रुपये के लक्ष्य रखे गए हैं, जोकि कुल योजना का 66 प्रतिशत है। इस मौके पर जोनल मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक औंकारजीत सिंह, डीडीएस नाबार्ड जसकीरत सिंह, राजिंदर कुमार के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी