सर्वहितकारी विद्या मंदिर में की मां सरस्वती की पूजा

सुनाम संगरूर स्थानीय श्री सूरजकुंड सर्वहित्तकारी विद्या मंदिर में सरस्वती पूजन एवं समर्पण उत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:36 PM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में की मां सरस्वती की पूजा
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में की मां सरस्वती की पूजा

जेएनएन, सुनाम, संगरूर : स्थानीय श्री सूरजकुंड सर्वहितकारी विद्या मंदिर में सरस्वती पूजन एवं समर्पण उत्सव मनाया गया। जिसमें उत्तर क्षेत्र प्रचार प्रमुख राजेंद्र कुमार ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की अराधना व गणेश वंदना से हुआ। स्कूल प्रधानाचार्य अमित डोगरा ने अतिथियों का भारतीय संस्कृति से अभिनंदन किया व परिचय करवाया। नन्हें बच्चों ने नृत्य बचपन और पढ़ोगे, लिखोगे तो बनोगे नवाब गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके मुख्य वक्ता राजेन्द्र कुमार ने विद्या भारती के लक्ष्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। तीसरी व चौथी कक्षा की बहनों ने नव दुर्गा नृत्य के माध्यम से देवी के विभिन्न रूप प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य अमित डोगरा ने अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर राज कुमार, डॉ. मनोज, दीवान गोयल, सुरेश सिगला, पूर्व छात्र प्रिया कांसल, राजिन्द्र कांसल व विवेक गोयल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी