मजदूरों ने किया पेंशन रोकने का विरोध, नारेबाजी

शहीद ऊधम सिंह लेबर यूनियन व श्री विश्वकर्मा कारपेंटर एंड इमारती पेंटर यूनियन डा. आंबेडकर मंच पंजाब की तरफ से मजदूरों की मुश्किलों के समाधान के लिए इन्फोर्समेंट अधिकारी दफ्तर के सामने धरना लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 06:10 PM (IST)
मजदूरों ने किया पेंशन रोकने का विरोध, नारेबाजी
मजदूरों ने किया पेंशन रोकने का विरोध, नारेबाजी

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंहवाला (संगरूर) : शहीद ऊधम सिंह लेबर यूनियन व श्री विश्वकर्मा कारपेंटर एंड इमारती पेंटर यूनियन, डा. आंबेडकर मंच पंजाब की तरफ से मजदूरों की मुश्किलों के समाधान के लिए इन्फोर्समेंट अधिकारी दफ्तर के सामने धरना लगाया गया।

धरने को संबोधित करते अध्यक्ष मनजीत सिंह कुक्कू ने कहा कि मजदूरों की पास हुई पेंशन का लाभ आज तक मजदूरों को नहीं मिला। मेडिकल की फाइलें कोने में पड़ी धूल फांक रही हैं व मजदूर परेशान हो रहे हैं। अध्यक्ष अवतार सिंह तारी ने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक पास हुई लिस्टों संबंधी लाभ पर लेबर विभाग कुंडली मारे बैठा है। मजदूरों की रजिस्ट्रेशन संबंधी फीस बारे किरत इंस्पेक्टर पर सवाल करते कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न संगठनों की मांग पर किरतियों की रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी थी व रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गई थी। फिर अब कौन-सा फीस वसूली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो किरती मजदूरों को फीस भरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

अध्यक्ष डा. अंबेदकर मंच पंजाब करनैल सिंह नीलोवाल ने कहा कि लेबर इंस्पेक्टर द्वारा मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने की बजाय सरमाएदारों व ठेकेदारों का पक्ष लिया जाता है। ऐलान किया कि यदि किरतियों की मुश्किलों का समाधान न हुआ तो प्रत्येक मंगलवार को लेबर दफ्तर सुनाम व हर वीरवार को सहायक किरत कमिश्नर संगरूर दफ्तर के सामने धरना लगाया जाएगा। दलीप कुमार, सुंदर लाल, हरपाल सिंह काला, मलकीत सिंह मल्ली, कृष्ण सिंह, मुकंद सिंह, मलकीत सिंह बेला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी