नशा तस्करी रोकने में पब्लिक पुलिस का साथ दे : डीएसपी

पुलिस चैक पोस्ट कालाझाड़ अधीन पड़ते गांव चन्नों में डीएसपी सुखराज सिंह ने गांव के गणमान्यों व पंचों-सरपंचों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 05:33 PM (IST)
नशा तस्करी रोकने में पब्लिक पुलिस का साथ दे : डीएसपी
नशा तस्करी रोकने में पब्लिक पुलिस का साथ दे : डीएसपी

जेएनएन, भवानीगढ़ (संगरूर) : राज्य में नशे की तस्करी रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाई विशेष मुहिम तहत शुक्रवार को पुलिस चैक पोस्ट कालाझाड़ अधीन पड़ते गांव चन्नों में डीएसपी सुखराज सिंह ने गांव के गणमान्यों व पंचों-सरपंचों से बैठक की। बैठक के दौरान डीएसपी सुखराज सिंह ने कहा कि नशे हमारे समाज के माथे पर कलंक हैं, जिससे नशा करने वाले का पूरा परिवार तबाह हो जाता है। इसलिए सभी का फर्ज बनता है कि हम क्षेत्र में नशा बेचने वाले तस्करों को काबू करने में पुलिस को सहयोग दें। नशा तस्करों की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। यदि कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो उसका सरकारी नशा छुड़ओ केंद्र में मुफ्त इलाज किया जाता है। इस मौके इंस्पेक्टर गीता रानी, गुरमीत सिंह, सुखविदर सिंह, जगरूप सिंह, अरविदरपाल कौर, हरविदर सिंह, वरिदर सिंह, शमशेर सिंह, लखवीर सिंह, बलवंत सिंह, गुरमीत कौर, राजिदर सिंह काला, पप्पू गर्ग, गुरविदर सिंह, खान चंद आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी