सड़क हादसों की मुख्य वजह नियमों का उल्लंघन : बाठ

सड़क सुरक्षा माह के तहत शहीद ऊधम सिंह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 03:25 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 03:25 PM (IST)
सड़क हादसों की मुख्य वजह नियमों का उल्लंघन : बाठ
सड़क हादसों की मुख्य वजह नियमों का उल्लंघन : बाठ

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) : सड़क सुरक्षा माह के तहत शहीद ऊधम सिंह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में ट्रैफिक पुलिस ने सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में डीएसपी संगरूर अजब सिंह बाठ द्वारा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल होकर नियमों की जानकारी दी गई। प्रिंसिपल संदीप सिंह द्वारा मुख्य मेहमान का स्वागत किया गया। सेमिनार दौरान ट्रैफिक सेल एजुकेशन संगरूर के एएसआई हरदेव सिंह ने कहा कि सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करना है। इसलिए जरूरी है कि नियमों का पालन कर अपनी व दूसरों की जान को बचाया जाए। डीएसपी बाठ द्वारा गाड़ी के पूरे कागजात, लाइटें दुरुस्त रखने, धीमी रफ्तार, हेलमेट, सीट बेल्ट आदि नियमों की पालना करने को प्रेरित किया। तर्कशील नेता हरमेश मेशी द्वारा वैज्ञानिक दृष्टि से नियमों के बारे में बताया गया। इस मौके पर सब डिवीजन दिड़बा ट्रैफिक इंचार्ज वरिदर कुमार, चेयरमैन रायबिदर सिंह, उप चेयरमैन कौर सिंह, हरदीप सिंह, राजवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी