विल्ज एंड वेज किसान पक्षीय छात्रों के फ्री वीजा लगवाएगी

विल्ज एंड वेज एजुकप सुनाम व बरनाला के अध्यापकों व छात्रों की ओर से मदद की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:23 PM (IST)
विल्ज एंड वेज किसान पक्षीय छात्रों के फ्री वीजा लगवाएगी
विल्ज एंड वेज किसान पक्षीय छात्रों के फ्री वीजा लगवाएगी

जेएनएन, चीमा मंडी, संगरूर :

विल्ज एंड वेज एजुकप सुनाम व बरनाला के अध्यापकों व छात्रों की ओर से किसानी संघर्ष में हां का नारा मारा गया है। संस्थाओं के एमडी जगराज सिंह ने बताया कि किसानी संघर्ष की हिमायत करने वाले किसान, मजदूर व अन्य सभी वर्गों से संबंधित विद्यार्थियों के अमरीका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व यूके के वीजा लगवाकर दिए जाएंगे। जिसकी कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा आइलेट्स व पीटीई की फीस में भी भारी छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी इंस्टीट्यूट के सभी वर्कर, अध्यापक व छात्र आर्थिक तौर पर डटकर किसानों का साथ दे रहे हैं। यदि संघर्ष लंबा चलता है तो वह दिल्ली किसानों के साथ शामिल होंगे।

विद्यार्थियों को वजीफा के लिए भी तैयार किया जा रहा है : सर्बजीत तूर

संवाद सूत्र, बरनाला : शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ वजीफा मुकाबले परीक्षा के लिए भी तैयार किया जा रहा है। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी सर्बजीत सिंह तूर ने जानकारी देते हुए कही। उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए विशेष आनलाइन कक्षाओं का प्रबंध किया गया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा 7 व 8 दिसंबर को अभ्यास टेस्ट संचालित किया जा रहा है। पहले दिन 7 दिसंबर को मानसिक योग्यता टेस्ट व 8 दिसंबर को विषयों का योग्यता टैस्ट सुबह दस बजे से 12 बजे तक होगा। दोनों टेस्टों के प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट टैस्ट वाले दिन विभाग की वेबसाइड पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

विद्यार्थियों को वजीफा के लिए भी तैयार किया जा रहा है : सर्बजीत तूर

संवाद सूत्र, बरनाला : शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ वजीफा मुकाबले परीक्षा के लिए भी तैयार किया जा रहा है। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी सर्बजीत सिंह तूर ने जानकारी देते हुए कही। उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए विशेष आनलाइन कक्षाओं का प्रबंध किया गया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा 7 व 8 दिसंबर को अभ्यास टेस्ट संचालित किया जा रहा है। पहले दिन 7 दिसंबर को मानसिक योग्यता टेस्ट व 8 दिसंबर को विषयों का योग्यता टैस्ट सुबह दस बजे से 12 बजे तक होगा। दोनों टेस्टों के प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट टैस्ट वाले दिन विभाग की वेबसाइड पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी