डाक्टरों ने किया सरकारी स्कूल में पौधरोपण

शहर के डाक्टरों ने वातावरण को दूषित होने से बचाने व धरती को हरा भरा बनाने के लिए पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 05:17 PM (IST)
डाक्टरों ने किया सरकारी स्कूल में पौधरोपण
डाक्टरों ने किया सरकारी स्कूल में पौधरोपण

जागरण संवाददाता, संगरूर : शहर के डाक्टरों ने वातावरण को दूषित होने से बचाने व धरती को हरा भरा बनाने की खातिर शुक्रवार को सरकारी (राज) सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) संगरूर के परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान डा. संजीव जिदल, डॉ. केजी सिगला, डा. प्रमोद कुमार, डॉ. अमनदीप अग्रवाल, डॉ. बिदरपाल ने मिलकर आधा दर्जन के करीब छायादार पौधारोपण किया। इस अवसर पर डॉ. संजीव जिदल ने कहा कि वह इन पौधों की लगातार संभाल भी करते रहेंगे, ताकि कोई भी पौधा गर्मी या बिना रखरखाव के कारण सूखे ना। उन्होंने कहा कि वह खुद हर माह इन पौधों का जायजा लेने के लिए जाएंगे। साथ ही अन्य डाक्टरों को भी पौधरोपण के लिए जागरूक करते रहेंगे, ताकि स्कूल में और अधिक पौधे लगाए जा सकें। इस अवसर पर अन्य डाक्टरों के अलावा स्कूल के प्रि. राजिदर कुमार सिगला ने डाक्टरों के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी इन पौधों की पूरी संभाल करेंगे। इनमें पानी डालने सहित इनकी देखरेख के लिए विद्यार्थियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। जल्द ही स्कूल में और भी पौैधे लगाएंगे।

chat bot
आपका साथी