शहर में पौधे लगाकर ग्रीन दीवाली मनाई

लहरागागा (संगरूर) नगर कौंसिल के एसर्आइ हरीराम व पार्षद गुरलाल सिंह के नेतृत्व में ग्रीन दीवाली मनाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 03:59 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 06:12 PM (IST)
शहर में पौधे लगाकर ग्रीन दीवाली मनाई
शहर में पौधे लगाकर ग्रीन दीवाली मनाई

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर) : नगर कौंसिल लहरागागा द्वारा एसआइ हरीराम व पार्षद गुरलाल सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाकर प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाई गई। इस अवसर पर पार्षद गुरलाल सिंह ने कहा कि दीवाली पर पटाखे फोड़ने से पर्यावरण में प्रदूषण फैलने के अलावा आंखों व सांस संबंधी भयानक बीमारियां जन्म लेती है, जबकि पर्यावरण को साफ रखने में पौधों की अहम भूमिका होती है। इसके तहत लोगों को ग्रीन दीवाली मनाने को प्रेरित करने के लिए शहर में पौधे लगाए गए हैं, जो आने वाले समय में पेड़ बनकर छाया देने के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाने में अपना योगदान डालेंगे। उन्होंने शहर निवासियों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी संभाल करने व किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर नगर कौंसिल के जसवीर सिंह, जस्सा सिद्धू के अलावा शहर के गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी