35 वर्षीय व्यक्ति समेत तीन की मौत, 66 नए कोरोना संक्रमित केस

संवाद सूत्र संगरूर जिले में वीरवार को 35 वर्षीय युवक समेत तीन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 10:19 PM (IST)
35 वर्षीय व्यक्ति समेत तीन की मौत, 66 नए कोरोना संक्रमित केस
35 वर्षीय व्यक्ति समेत तीन की मौत, 66 नए कोरोना संक्रमित केस

संवाद सूत्र, संगरूर :

जिले में वीरवार को 35 वर्षीय युवक समेत तीन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई, वहीं 66 नए केस पाए गए। जिले में कोरोना के कुल मरीजों की गिनती 2998 तक पहुंच गई, जबकि 2377 व्यक्ति कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए हैं, जिसके बाद अब जिले में 498 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं। वहीं मृतकों की गिनती 123 हो गई है। दो मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिले में 1021 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। ब्लॉक मालेरकोटला में 75 वर्षीय महिला को बुधवार मध्यरात्रि उपरांत राजिदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन महिला की पहले ही मौत हो गई। महिला को मात्र एक दिन से सांस लेने में तकलीफ थी। महिला की बुधवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उक्त महिला की मौत के बाद ब्लॉक मालेरकोटला में मृतकों की गिनती 22 तक पहुंच गई है। शेरपुर ब्लाक के 35 वर्षीय व्यक्ति की राजिदरा अस्पताल मालेरकोटला में कोरोना से मौत हुई। बुधवार को उसे शाम छह बजे राजिदरा अस्पताल लाया गया था, जबकि इससे पहले वह अमर अस्पताल भर्ती थी। उसे सिविल अस्पातल संगरूर से पटियाला रेफर किया गया था। युवक को सात दिन से खांसी व सांस में तकलीफ, दस दिन से बुखार की समस्या थी। अमर अस्पताल में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे राजिदरा अस्पताल ले जाया गया था। वीरवार को साढ़े 11 बजे उसकी मौत हो गई। ऑक्सीजन का स्तर 50 फीसदी था। इसके अलावा फतेहगढ़ पंजगराईयां ब्लाक की 50 वर्षीय महिला की लुधियाना के एक निजी अस्पताल मे मौत हुई। महिला का 14 सितंबर को सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट 16 को पॉजिटिव आई। वीरवार सुबह पौने चार बजे महिला की मौत हो गई। उधर, वीरवार को ब्लॉक संगरूर में छह, धूरी में नौ, शेरपुर में तीन, पंजगराईयां में पांच, सुनाम में आठ, कोहरियां में दो, लोंगोवाल में नौ, मालेरकोटला में छह, मूनक में आठ, भवानीगढ़ में चार, अमरगढ़ मे एक, अहमदगढ़ में पांच व्यक्तियों समेत 66 कोरोना मरीज पाए गए। मिशन फतेह के तहत जिला संगरूर से अब तक 2377 पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि आज 42 मरीज विभिन्न कोविड केयर सेंटरों से कोरोना को हराकर घर लौटे हैं। घर लौटने वालों में 1 मरीज कोविड केयर सेंटर घाबदा, 3 मरीज सिविल अस्पताल संगरूर, 38 मरीज होम क्वारंटीन हैं।

chat bot
आपका साथी