अहमदगढ़ की सफाई कर्मी समेत दो की मौत

संवाद सूत्र संगरूर जिले में कोरोना के कारण मरने वालों की रफ्तार लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:55 PM (IST)
अहमदगढ़ की सफाई कर्मी समेत दो की मौत
अहमदगढ़ की सफाई कर्मी समेत दो की मौत

संवाद सूत्र, संगरूर :

जिले में कोरोना के कारण मरने वालों की रफ्तार लगातार जारी है। हालांकि सरकार, प्रशासन व सेहत विभाग लगातार कोरोना पर काबू पाने में जुटा हुआ है फिर भी आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है। वीरवार को अहमदगढ़ की नगर कौंसिल में बतौर सफाई सेविका 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई , संगरूर शहर में राम नगर बस्ती में रहने वाली 70 वर्षीय महिला व मैगजीन मोहल्ले में रहने वाली 61 वर्षीय महिला की मौत हो गई। अगर नए मामलों की बात करें तो वीरवार को कोरोना के दो नए मामले आए। इनमें से एक तो लहरागागा से व दूसरा कोहरियां से सबंधित है। अहमदगढ़ में 45 वर्षीय महिला को किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी।

उधर मिशन फतेह के तहत जिले में से वीरवार को 23 मरीज कोरोना को मात देकर विभिन्न कोविड केयर सेंटरों से घर लौटे हैं। डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर ने बताया कि घर लौटने वालों में आठ मरीज कोविड केयर सेंटर घाबदा, एक मरीज सिविल अस्पताल मालेरकोटला, दो मरीज जीएमसी, 10 मरीज डीएमसी व 2 मरीज आइसोलेशन से शामिल हैं। डीसी रामवीर ने जिला निवासियों को अपील की है कि वह महामारी को हलके में न ले। एक व्यक्ति की गलती हजारों लोगों पर भारी पड़ सकती है। इसलिए नियम मुताबिक घर से बाहर निकलते समय मॉस्क, सैनिटाइजर व आपसी दूरी का अहम ख्याल रखा जाए। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचा जाए।

chat bot
आपका साथी