चोरी की मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर लगाकर बेचने वाले चार काबू

पुलिस ने शनिवार को दो पहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों व चोरी के मोटरसाइकिल सस्ते दामों पर लोगों को बेचने वाले दो डीलरों को दबोचा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:50 PM (IST)
चोरी की मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर लगाकर बेचने वाले चार काबू
चोरी की मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर लगाकर बेचने वाले चार काबू

संवाद सूत्र, संगरूर : जिला पुलिस ने शनिवार को दो पहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों व चोरी के मोटरसाइकिल सस्ते दामों पर लोगों को बेचने वाले दो डीलरों को दबोचा। इनके पास से पुलिस ने 17 मोटरसाइकिल बरामद किए।

पुलिस के अनुसार उक्त दोनों युवक मोटरसाइकिल चोरी करके मालेरकोटला के दो डीलरों को देते थे, जो आगे बिना आरसी, जाली नंबर लगाकर बेहद कम कीमत पर भोले भाले लोगों को बेच देते थे। उल्लेखनीय है कि इसी माह शहर के बीएसएनएल पार्क, बनासर बाग, बस स्टैंड व अन्य स्थानों से कई मोटरसाइकिलें चोरी हुई थीं।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी करणवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ललित कुमार निवासी मालेरकोटला को संगरूर की हरीपुरा बस्ती से काबू किया है। उसे बीएसएनएल पार्क समक्ष चोरी किए मोटरसाइकिल समेत दबोचा, जबकि दूसरा आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी अलवाल (संगरूर) को गांव कम्मोमाजरा से गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर तीन और मोटरसाइकिल बरामद किए गए। इसके अलावा चोरी के मोटरसाइकिल खरीदकर बेचने वाले डीलर ताहीर व कासिम निवासी मालेरकोटला को भी काबू किया है। ललित कुमार द्वारा संगरूर, मालेरकोटला व लुधियाना जिले से चोरी किए मोटरसाइकिल उक्त दोनों डीलरों को बेची गई नौ बाइकें बरामद की गई हैं। इसके अलावा थाना सदर संगरूर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर मनप्रीत सिंह निवासी अलवाल को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल बरामद किए गए। ऐसे में पुलिस ने कुल 17 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। सीसीटीवी बनी मददगार

डीएसपी सतपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। इसकी बदौलत आरोपितों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सका है। उन्होंने बताया कि आरोपित चुराई गई मोटरसाइकिलों पर जाली नंबर लगाकर उन्हें आगे बेचते थे। भोले-भाले लोग कम पैसे खर्च करने के चक्कर में यह मोटरसाइकिल खरीद लेते हैं।

chat bot
आपका साथी