गीत मुकाबले में चरणप्रीत कौर प्रथम

संगरूर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनौरी कलां में श्री गुरु नानक देव जी के 550वी वर्षगांठ को समर्पित गीत गायन व कविता उच्चारण मुकाबला करवाया गया। मुकाबले में 6ठी से लेकर 10वीं तक के 43 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों को गीत मुकाबले की तैयारी करने में बल¨जदर कौर ने विशेष भूमिका निभाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 05:30 PM (IST)
गीत मुकाबले में चरणप्रीत कौर प्रथम
गीत मुकाबले में चरणप्रीत कौर प्रथम

जेएनएन, बेनड़ा (संगरूर)

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनौरी कलां में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित गीत गायन व कविता उच्चारण मुकाबले करवाए गए। मुकाबले में छठी से लेकर 10वीं तक के 43 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों को गीत मुकाबले की तैयारी कराने में बल¨जदर कौर ने विशेष भूमिका निभाई। सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान करवाए गीत गायन मुकाबले में विद्यार्थियों ने अपनी मौलिक रचनाएं पेश करके वाहवाही लूटी। मुकाबले में जजमेंट की भूमिका लेक्चरर भू¨पदर ¨सह, हरदीप ¨सह, हरमनजीत कौर, नवदीप रानी ने निभाई। मुकाबले में 9वीं कक्षा की चरणप्रीत कौर ने पहला, गुरजोत कौर व अर्षदीप ¨सह ने संयुक्त तौर पर दूसरा, कमलजीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन विजयी विद्यार्थियों को इनाम वितरण की रस्म स्कूल ¨प्रसिपल सु¨रदर कौर ने निभाई। सु¨रदर कौर ने विद्यार्थियों को जाति-पाति, रंग, नसल, धर्म के भेदभाव को मिटाकर सच्ची किरत करने, मिलकर खाने व गरीबों की सेवा करने का आह्ववान दिया। इस मौके वासदेव ¨सह, कर्मप्रीत ¨सह, मनजीत कौर, बल¨जदर कौर, पूनम ¨जदल, चमनदीप शर्मा, धर्मपाल ¨सह, बलवीर ¨सह, ज¨तदरपाल ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी