मालेरकोटला से 171 पोलिंग बूथों के लिए कर्मचारी रवाना : एसडीएम

मालेरकोटला संगरूर लोकसभा क्षेत्र संगरूर अधीन विधानसभा क्षेत्र मालेरकोटला के 171 पोलिग बूथों पर पोलंग करवाने का कार्य पूर्ण करने के लिए स्थानीय सरकारी कॉलेज से पोलिग पार्टियों को रवाना किया गया। पोलिग स्टाफ में बड़ी गिनती में महिला कर्मचारी शामिल थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 05:50 PM (IST)
मालेरकोटला से 171 पोलिंग बूथों के लिए कर्मचारी रवाना : एसडीएम
मालेरकोटला से 171 पोलिंग बूथों के लिए कर्मचारी रवाना : एसडीएम

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला :

लोकसभा क्षेत्र संगरूर के अधीन विधानसभा क्षेत्र मालेरकोटला के 171 पोलिग बूथों पर मतदान करवाने का कार्य पूर्ण करने के लिए स्थानीय सरकारी कॉलेज से पोलिग पार्टियों को रवाना किया गया। पोलिग स्टाफ में बड़ी गिनती में महिला कर्मचारी शामिल थी। पोलिग पार्टियों को पोलिग का सामान वितरित करते समय समूचे कार्य की निगरानी कर रहे सहायक रिटर्निंग अफसर कम एसडीएम चरणदीप सिंह चहल ने कहा कि बेशक इन चुनावों में शांतमय पोलिग के लिए सभी सियासी पार्टियों, उम्मीदवारों, पुलिस व सिविल प्रशासनिक अधिकारियों व पोलिग कर्मचारियों की संयुक्त जिम्मेवारी बनती है कितु गर्मी के मौसम में अपने परिवार व बच्चों को छोड़कर एक दिन पहले पोलिग स्टेशनों पर पोलिग ड्यूटी पर तैनात रहकर अपनी जिम्मेवारी निभाने वाली महिला पोलिग अधिकारी बहादुरी का सबूत पेश कर रही हैं। एसडीएम ने बताया कि चुनाव अमले को पुख्ता प्रबंधों दौरान 16 सेक्टर अफसरों व 5 मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम व वीवी पैट मशीनों के विभिन्न तकनीकी पक्षों, पोलिग के समय उपयोग किए जाने फार्मों, पोलिग के कार्य को बिना रूकावट, पारदर्शी व सुरक्षित माहौल में पूरा करने के लिए शिक्षित किया गया है। गांवों में बनाए 80 व शहर में 91 पोलिग बूथों पर वोटरों की सुविधा के लिए पीने के पानी, बिजली, हवा, शौचालय, सहायक डेस्क, दिव्यांग वोटरों के लिए रैंप, बुजुर्गों व दिव्यांग वोटरों की मदद के लिए वालंटियर तैनाती, चुनाव अमले के लिए भोजन व रिहायश के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एसडीएम मुताबिक क्षेत्र मालेरकोटला के गांवों में 80 व शहरों में 91 पोलिग बूथ बनाए गए हैं। रविवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। पोलिग स्टाफ के पोलिग बूथों पर रहने व खाने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी