12वीं की परीक्षा को लेकर फैसला जल्द करे सरकार : डीटीएफ

डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब के राज्य प्रधान विक्रम देव सिंह ने परीक्षाएं रद करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 04:37 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 04:37 PM (IST)
12वीं की परीक्षा को लेकर फैसला जल्द करे सरकार : डीटीएफ
12वीं की परीक्षा को लेकर फैसला जल्द करे सरकार : डीटीएफ

जागरण संवाददाता, संगरूर

डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब के राज्य प्रधान विक्रम देव सिंह, महासचिव मुकेश कुमार, वित्त सचिव अश्वनी अवस्थी व राज्य के उप प्रधान रघवीर सिंह ने पंजाब सरकार से 12वीं की परीक्षा संबंधी जल्द फैसला लेकर छात्रों को मानसिक पीड़ा से निजात देने की मांग की। साथ ही पांचवी, आठवीं, दसवीं की परीक्षाएं महामारी के चलते रद होने से छात्रों से ली गई फीस रिफंड करने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि पहले 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा मार्च तक मुकम्मल हो जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। महामारी ने छात्रों के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है। परीक्षाएं रद होने से छात्र मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। उन्हें परीक्षा न होने का डर सता रहा है। दूसरी तरफ यदि परीक्षा नहीं होती तो दूसरी कक्षा में प्रमोट किए जाने को लेकर उनमें पढ़ाई करने की चाहत नहीं रही। ऐसे में डीटीएफ फ्रंट के राज्य के उप प्रधान गुरमीत सिंह, उप प्रधान गुरप्यार सिंह, उप प्रधान राजीव कुमार, उप प्रधान जगपाल सिंह, उप प्रधान रघवीर सिंह, हरजिदर सिंह ने पंजाब सरकार से मांग की कि बोर्ड की परीक्षा के लिए रास्ता साफ किया जाए, ताकि छात्रों को राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी