टीचिग स्टाफ की बीएलओ के तौर पर ड्यूटी न लगाने की मांग

संगरूर अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब जिला इर्काइ संगरूर के वफद डीसी से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 07:15 PM (IST)
टीचिग स्टाफ की बीएलओ के तौर पर ड्यूटी न लगाने की मांग
टीचिग स्टाफ की बीएलओ के तौर पर ड्यूटी न लगाने की मांग

संवाद सूत्र, संगरूर : अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब जिला इकाई संगरूर के वफद ने कमेटी के प्रतिनिधि फकीर सिंह टिब्बा, कुलदीप सिंह, जतिदर सिंह, सरबजीत सिंह, कुलविदर सिंह व जगरूप सिंह के नेतृत्व में डीसी घनश्याम थोरी से मुलाकात की। जहां पर वफद द्वारा टीचिग स्टाफ की चुनाव के दौरान बीएलओ डयूटी न लगाने संबंधी मांग की गई। इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान होता है। डीसी संगरूर ने वफद को आश्वासन दिया कि वह मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब से मिलकर इस मुद्दे पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी एसडीएम को भी इस संबंधी टीचिग स्टाफ के विपरीत व्यवस्था करने के लिए कह दिया गया है, जिसके बाद वफद ने जिला शिक्षा अफसर (एस) सुभाष चंद्र को लेक्चरर की रिवसर्जन का पत्र रद्द करने संबंधी डीपीआइ एसएस पंजाब के नाम एक ज्ञापन सौंपा। वहीं उप जिला शिक्षा अफसर एएस वरजिदर पाल सिंह व संजीव हांडा को जिले के प्राइमरी काडर में तरक्की कोटे की पोस्टों पर तरक्की करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर देवी दयाल, बगा सिंह, दाता सिंह, मुनीश गोयल, लखवीर सिंह, प्रदीप सिंह, हेमंत सिंह, बलविदर सिंह, साधराम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी