अध्यापकों को भी कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग

गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ने कोरोना महामारी के दौरान जान जोखिम में काम कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:23 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:23 PM (IST)
अध्यापकों को भी कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग
अध्यापकों को भी कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग

जागरण संवाददाता, संगरूर :

गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ने कोरोना महामारी के दौरान जान जोखिम में डालकर ड्यूटी निभा रहे अध्यापकों को कोरोना वारियर्स एलान किए जाने की मांग की।

संगठन के राज्य प्रधान सुखविदर सिंह चाहल, महासचिव कुलदीप दौड़का, जिला प्रधान देवी दियाल, महासचिव सतवंत सिंह, फकीर सिंह, सीतल कुमार, अवतार सिंह व हिमांशु सिगला ने कहा कि कोरोना के चलते अध्यापक सेहत विभाग, पुलिस विभाग, बिजली विभाग के मुलाजिमों की तरह विभिन्न अंतरराज्यीय नाकों, कार्यालयों, अस्पतालों में ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन ऐसे में यदि कोई घटना घटती है तो उसके लिए किसी विशेष मुआवजे की कोई व्यवस्था नहीं की गई।

पिछले वर्ष भी ड्यूटी दौरान बड़ी संख्या में अध्यापक महामारी की चपेट में आकर जान गवा चुके हैं। ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की कि ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों को कोरोना वारियर्ज एलान किया जाए, किसी प्रकार की घटना होने पर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए, पाजिटिव आने पर अध्यापक को स्पेशल एक महीने की लीव दी जाए।

chat bot
आपका साथी