विदेश में भटकने की बजाए पीआर लेकर ही जाएं : जोतप्रीत

संगरूर लाइफ गार्ड नर्सिंग इंस्टीट्यूट कलौदी में कॉलेज की पुरानी छात्रा एनआरआई जोतप्रीत सहोता के साथ रूबरू समागम करवाया गया। इस दौरान इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. सुख¨वदर ¨सह व डॉ. चरणजीत ¨सह भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। जोतप्रीत सहोता ने कहा कि वह इसी इंस्टीट्यूट से पढ़ी है व अमेरिका में बेहतर ¨जदगी व्यतीत कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 04:37 PM (IST)
विदेश में भटकने की बजाए पीआर लेकर ही जाएं : जोतप्रीत
विदेश में भटकने की बजाए पीआर लेकर ही जाएं : जोतप्रीत

जागरण संवाददाता, संगरूर : लाइफ गार्ड नर्सिंग इंस्टीट्यूट कलौदी में कॉलेज की पुरानी छात्रा एनआरआइ जोतप्रीत सहोता के साथ रूबरू समागम करवाया गया। इस दौरान इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. सुख¨वदर ¨सह व डॉ. चरणजीत ¨सह भी विशेष तौर पर शिरकत की। तोतप्रीत सहोता ने कहा कि वह इसी इंस्टीट्यूट से पढ़ी है व अमेरिका में बेहतर ¨जदगी व्यतीत कर रही है। उन्होंने इंस्टीट्यूट से जुड़ी यादों को सांझा करने व इंस्टीट्यूट का धन्यवाद करने के लिए यहां पहुंची है। उन्होंने कहा कि छात्रों को 12वीं करके स्टडी वीजा पर विदेश जाने की बजाए, नर्सिंग कोर्स कर यहीं से ही पीआर लेकर विदेश जाना चाहिए। पीआर लेकर जाने वाली लड़कियां जल्दी सेटल हो जाती है व खर्चा भी कम आता है। संस्था के डायरेक्टर डॉ. सुख¨वदर ¨सह, डॉ. चरणजीत ¨सह उड़ारी ने जोतप्रीत सहोता, उनके पति बलजीत ¨सह सहोता, उनके भाई प्रदीप संघेड़ा को सम्मानित किया। संस्था ¨प्र. डॉ. जया रानी ने मेहमानों का धन्यवाद किया।

इस मौके पर पर¨मदर कौर, मनप्रीत कौर, मनजीत कौर, प्रभजोत कौर, रमनदीप कौर, गुरप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी