मर चुके व्यक्तियों की पेंशन निकलती रही, प्रशासन बेखबर

जेएनएन, सुनाम संगरूर : नजदीकी गांव मेहलां में एक पंचायत के अंतर्गत पिछले कुछ वर्षों से चार मर चु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 06:38 PM (IST)
मर चुके व्यक्तियों की पेंशन निकलती रही, प्रशासन बेखबर
मर चुके व्यक्तियों की पेंशन निकलती रही, प्रशासन बेखबर

जेएनएन, सुनाम संगरूर :

नजदीकी गांव मेहलां में एक पंचायत के अंतर्गत पिछले कुछ वर्षों से चार मर चुके व्यक्तियों व एक व्यक्ति की जाली पेंशन दो बार पेंशन निकलती रही किंतु प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस संबंधी आरटीआइ डालकर पेंशनर्स संबंधी जानकारी प्राप्त कर उसमें से 4 व्यक्तियों के डेथ सर्टिफिकेट हासिल किए व गांववासियों ने इस संबंधी प्रशासन को अवगत करवाया व प्रशासन द्वारा इस संबंधी सख्त कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया। इस संबंधी गांव के व्यक्ति चमकौर ¨सह ने बताया कि गांव के बुजुर्ग पंच हरबंस ¨सह ने एक आरटीआइ में पेंशनर्स की जानकारी मांगी। जिसमें शांति देवी की 26 अप्रैल 2015 को, शांति देवी 12 अगस्त 2015 को व कौशल्या देवी 24 मई 2015 व अमरजीत कौर 19 जनवरी 2016 को मर चुकी है व उनके डेथ सर्टिफिकेट भी हासिल किए व उनके खाते में पेंशन आ रही है। इसी तरह एक व्यक्ति के नाम से दी पेंशन आ रही है। इस संबंध में हरबंस ¨सह द्वारा डिप्टी कमिश्नर को लिखित पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की गई हरबंस ¨सह ने बताया कि इसमें कई अन्य घपले भी सामने आएंगे। वह प्रशासन से मांग करते हैं कि तुरंत बनती कार्रवाई की जाए।

इस संबंध में डीडीपीओ संगरूर सुखपाल ¨सह ने कहा कि पूरा रिकार्ड मंगवाया गया है, एपीआर भी मंगवाई गई है व खाते की डिटेल मंगवाई गई है जो भी इसमे आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी