झूठ का पु¨लदा है जस्टिस रणजीत ¨सह की रिपोर्ट : लोंगोवाल

संवाद सहयोगी, सुनाम ऊधम ¨सह वाला (संगरूर) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गो¨ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 04:06 PM (IST)
झूठ का पु¨लदा है जस्टिस रणजीत ¨सह की रिपोर्ट : लोंगोवाल
झूठ का पु¨लदा है जस्टिस रणजीत ¨सह की रिपोर्ट : लोंगोवाल

संवाद सहयोगी, सुनाम ऊधम ¨सह वाला (संगरूर) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गो¨बद ¨सह लोंगोवाल ने कहा कि बेअदबी मामले में जस्टिस रंजीत ¨सह की रिपोर्ट को एसजीपीसी ने पहले ही रद कर रही है। उन्होंने तर्क दिया कि उक्त जांच निष्पक्ष तौर पर नहीं की गई है, और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इशारे पर झूठ का पु¨लदा तैयार किया गया है। कांग्रेस अपने सियासी फायदे के लिए ऐसे हत्थकंडे अपना रही है और अकाली दल को बदनाम करने के लिए साजिशें रची जा रही हैं। शुक्रवार को धार्मिक समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले श्री अकाल तख्त साहिब को गिराया था और फिर सिख विरोधी दंगे करवाए गए। हजारों बेगुनाहों का कत्ल करवाने वाले सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर को बचाने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस, बार बार कोशिश कर रही है कि एसजीपीसी पर कब्जा जमाकर सिखों में फूट डाली जाए। इससे पहले भी जब पंजाब में अम¨रदर ¨सह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने एसजीपीसी पर कब्जा जमाने की कोशिश की थी। उन्होंने मांग की कि बेअदबी के मामलों की जांच सुप्रीमकोर्ट के न्यायधीश के करवाई जाए और दोषियों को सामने लाकर सजा दी जाए। कांग्रेस की सरकार अपने वायदों पर खरा नहीं उतरी है और हर एक मोर्चे पर फेल साबित हो रही है। लोगों का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस इस पूरी साजिश को अंजाम दिया है। आने वाले वक्त में कई चुनाव होने वाले हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ऐसा कर रही है। इसे केवल चुनावी स्टंट कहा जा सकता है। इस मौके पर ठेकेदार न¨रदर ¨सह, बाबा ¨सह कैंची, देव ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, लाभ ¨सह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी