नौकरी से रिटायर हुआ हूं, सेवा से नहीं : सुखविंदर भंडारी

बरनाला समाज सेवी सुखविदर सिंह भंडारी एसएस अध्यापक लगभग 40 वर्ष से अपनी सेवा पूरी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 05:48 PM (IST)
नौकरी से रिटायर हुआ हूं, सेवा से नहीं : सुखविंदर भंडारी
नौकरी से रिटायर हुआ हूं, सेवा से नहीं : सुखविंदर भंडारी

जागरण संवाददाता, बरनाला : समाज सेवी सुखविदर सिंह भंडारी एसएस अध्यापक लगभग 40 वर्ष से अपनी सेवा पूरी कर सेवा मुक्त हो गए है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सेकेंडरी, अध्यापक दल पंजाब, साबका विद्यार्थी एसोसिएशन गांव के गुरुद्वारा की प्रबंधक कमेटी, डिस्पेंसरी स्टाफ, विद्यार्थियों व गांव के गणमान्य ने विदायगी पार्टी पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उक्त संस्थान द्वारा सुखविदर सिंह भंडारी व उसके परिवार का शानदार यादगारी चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यापक दल पंजाब के सरपरस्त बाज सिंह खैहरा, सरप्रस्त व नेशनल अवार्डी मुख्य अध्यापक हरदेव सिंह जवंधा, मनजीत सिंह सिद्धू डीएसपी विजिलेंस प्रिसिपल वसुंधरा कपिला, स्लाइट लोंगोवाल के प्रोफेसर डॉक्टर मनदीप घई, प्रेस क्लब बरनाला के प्रधान राजिदर सिंह बराड़, गुरजीत सिंह गुरु, खुड्डी स्कूल के इंचार्ज दिनेश बांसल, पुष्पा राना, हरजीत कौर ढिल्लों, परमजीत कौर संधू, सीनियर एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा, अवतार सिंह, सुषमा गोयल, सरपंच जसकरन सिंह जस्सी, राजविदर कौर, पटवारी राजेश भुटानी, राम सिंह धालीवाल, जगतार पत्ती, सुष्मा गोयल आदि प्रवक्तों ने सुखविदर सिंह भंडारी के शिक्षा व समाज के क्षेत्र में डाले योगदान की प्रशंसा की।

इस अवसर पर विद्यार्थियों, युवकों व अन्य ने इस अवसर पर खूब जश्न मनाया व सभी ने रेडिएंट प्लाजा में लंगर छका। इस अवसर पर बलदेव सिंह धौला ने मंच संचालन किया।

इस अवसर पर टीचर सुखविदर भंडारी ने कहा कि अब वह सेवामुक्त हो चुके है, परंतु अब वह समाज सेवा के क्षेत्र में पूरा टाइम समाज भलाई कार्य करेंगे व स्कूल शिक्षा से दूर जरूरतमंद बच्चों को फ्री में पढाएंगे।

इस अवसर पर सोहन सिंह सोमा, चेयरपरसन मनजीत कौर विरक, महिदर पाल गर्ग, सोमा भंडारी, मोनिका रानी, किरन देवा, बिदर कौर, भगवान दास, लक्खा सिंह, प्रवीन रानी, मुनीश बांसल, अवनीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी