लिफ्टिंग अड़ी, आढ़तियों व मजदूरों ने हुंकार भरी

धूरी अनाज मंडी में एजेंसियों द्वारा खरीद किए धान की लि¨फ्टग न होने से खफा आढ़तियों व गल्ला मजदूरों ने आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जगतार ¨सह समरा की अगुआई में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते तुरंत लि¨फ्टग शुरु करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर जगतार ¨सह समरा ने कहा कि खरीद एजेंसियों के कुछ अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर शैलरों से की गई मिलीभुगत के कारण धान की लि¨फ्टग प्रभावित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 11:27 PM (IST)
लिफ्टिंग अड़ी, आढ़तियों व मजदूरों ने हुंकार भरी
लिफ्टिंग अड़ी, आढ़तियों व मजदूरों ने हुंकार भरी

जागरण संवाददाता, संगरूर : धूरी अनाज मंडी में एजेंसियों द्वारा खरीदे धान की लिफ्टिंग न होने से खफा आढ़तियों व गल्ला मजदूरों ने आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जगतार ¨सह समरा की अगुआई में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते लिफ्टिंग शुरू करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर जगतार ¨सह समरा ने कहा कि खरीद एजेंसियों के कुछ अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर शैलरों से की गई मिलीभगत के कारण धान की लिफ्टिंग प्रभावित हो रही है। जिसके कारण आढ़ती, किसान व लेबर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कुछ खरीद एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा आढ़तियों पर घटिया किस्म का धान भरने के लगाए जा रहे आरोपों को नकारते कहा कि ज्यादातर शैलर मालिक धान स्टोर करने को तैयार हैं। सरकार की हिदायतों के बिना ही धान को स्टोर करने वाले शैलर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते कहा कि यदि धान शलरों में नहीं स्टोर किया जाता तो एजेंसियां धान की संभाल के लिए क्रेट व तिरपालें मुहैया करवाकर धान को कहीं ओर शिफ्ट करें। उन्होंने कहा कि इस संबंधी प्रशासन को अवगत करवाया गया था। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उक्त समस्या का हल न किया गया तो संघर्ष के लिए मजबूर होंगे। इस मौके मलकीत जलान, जाग ¨सह, हरदेव ¨सह, अनिल देवगन, राकेश कुमार केशू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी