सीवरमैनों की हड़ताल जारी, शहर में बढ़ी सीवरेज समस्या

पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन ब्रांच संगरूर द्वारा अपनी मांगों को लेकर कार्यकारी इंजीनियर सीवरेज बोर्ड कार्यालय समक्ष शुरू की गई कामछोड़ हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:07 PM (IST)
सीवरमैनों की हड़ताल जारी, शहर में बढ़ी सीवरेज समस्या
सीवरमैनों की हड़ताल जारी, शहर में बढ़ी सीवरेज समस्या

संवाद सूत्र, संगरूर

पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन ब्रांच संगरूर द्वारा अपनी मांगों को लेकर कार्यकारी इंजीनियर सीवरेज बोर्ड कार्यालय समक्ष शुरू की गई कामछोड़ हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। यूनियन के राज्य नेता निवास शर्मा ने कहा कि वह कई दिनों से हड़ताल पर हैं, लेकिन शाहपूरजी प्लोजी कंपनी ने अब तक सीवरमैनों का ईपीएफ जमा नहीं करवाया। न ही ईएसआइ कार्डों का हल किया गया है। इसलिए अब 18 जून को कंपनी के खिलाफ लालबती चौक में अर्थी फूंक प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्करों के वेतन में कटौती कर उनका शोषण किया जा रहा है। उक्त समस्याओं को लेकर कई बार कार्यकारी वीएस व सीवरेज बोर्ड संगरूर से बैठक की गई है, लेकिन उनका हल नहीं निकला। ऐसे में फैसला किया गया है कि जब तक कंपनी द्वारा उनकी मांगे हल नहीं की जाती तब तक समूह कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

राज्य नेता श्रीनिवास शर्मा, जिला प्रधान चमकौर सिंह, सरबजीत सिंह, ब्रांच सुनाम प्रधान सरबजीत सिंह, लक्खा सिंह, गुरजंट उगराहां, जोरा सिंह, कर्मजीत सिंह, सतवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

उधर, सीवरमैनों की हड़ताल के कारण शहर में सीवरेज सफाई भी बंद पड़ी हई है। बरसात का सीजन होने के कारण शहर भर में जलभराव की समस्या पेश आ सकती है, क्योंकि सीवरेज की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी भी ठप हो जाएगी। सफाई सेवकों के बाद सीवरमैनों ने हड़ताल कर दी है। लिहाजा शहर के हालात दिनों दिन बदतर हो रहे हैं। बरसात के सीजन दौरान अगर हड़ताल जल्द न खुली तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी