गांव मीमसा में 11.90 लाख की लागत से सीवरेज का कार्य शुरू करवाया

धूरी संगरूर क्षेत्र विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी ने गांव मीमसा में सीवरेज के लिए मंजूर करवाए 11.90 लाख रुपये के कार्य की शुरुआत सोमवार को उनकी पत्नी सिमरत खंगूड़ा ने किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि गांव मीमसा की पिछले लंबे समय से सीवरेज की बहुत बड़ी समस्या थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:13 PM (IST)
गांव मीमसा में 11.90 लाख की लागत से सीवरेज का कार्य शुरू करवाया
गांव मीमसा में 11.90 लाख की लागत से सीवरेज का कार्य शुरू करवाया

जेएनएन, धूरी (संगरूर): क्षेत्र विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी ने गांव मीमसा में सीवरेज के लिए मंजूर करवाए 11.90 लाख रुपये के कार्य की शुरुआत सोमवार को उनकी पत्नी सिमरत खंगूड़ा ने किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि गांव मीमसा की पिछले लंबे समय से सीवरेज की बहुत बड़ी समस्या थी। थोड़ी बरसात से ही लोगों के घरों में बारिश का पानी चला जाता था व लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता था। सीवरेज का कार्य मुकम्मल होने से लोगों को राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी