सेवा केंद्र बने दुविधा केंद्र, असुविधा के कारण लोग परेशान

बेशक पंजाब सरकार द्वारा लोगों को घर के पास सरकारी सुविधाएं देने हेतु सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं लेकिन अधिकतर सुविधा केंद्र लोगों के लिए दुविधा केंद्र बने हुए हैं। इनमें गांवों के सुविधा केंद्र शुरू होने से पहले ही बंद पड़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:36 PM (IST)
सेवा केंद्र बने दुविधा केंद्र, असुविधा के कारण लोग परेशान
सेवा केंद्र बने दुविधा केंद्र, असुविधा के कारण लोग परेशान

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर) : बेशक पंजाब सरकार द्वारा लोगों को घर के पास सरकारी सुविधाएं देने हेतु सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, लेकिन अधिकतर सुविधा केंद्र लोगों के लिए दुविधा केंद्र बने हुए हैं। इनमें गांवों के सुविधा केंद्र शुरू होने से पहले ही बंद पड़े हैं। इस कारण लोगों को अपने काम करवाने के लिए शहर जाना पड़ता है। ऐसे ही मालेरकोटला- खन्ना रोड पर स्थित गांव भुरथला मंडेर का सुविधा केंद्र लोगों के लिए दुविधा केंद्र से कम नहीं है। केंद्र में आधार कार्ड से संबंधित काम बिलकुल ठप है। दूसरी तरफ रूड़की कलां के सुविधा केंद्र के बाहर रोजाना लंबी कतारें लगी रहती हैं। लोग रोजाना काम न होने की सूरत में निराश होकर लौटने को मजबूर हैं। एक सप्ताह से लगा रहा हूं चक्कर

गांव भुरथला के सुविधा केंद्र के बाहर लाइन में लगे गुरविदर सिंह, हरपाल कौर, भूपिदर सिंह व कर्मजीत कौर ने बताया कि वह सभी अपने-अपने घर व खेत का काम छोड़कर आधार कार्ड में संशोधन करवाने के लिए करीब एक सप्ताह से चक्कर काट रहे हैं। पूरा दिन लाइन में लगने के बावजूद उनका काम नहीं हो रहा। उपर से आने-जाने का किराया, तेल का खर्च और परेशानी अलग से होती है।

सारा-सारा दिन धूप में जलते हैं लोग

स्कूल छात्रा शरणप्रीत शर्मा ने बताया कि सुविधा केंद्र में आधार कार्ड से संबंधित काम न होने से मजबूरन मालेरकोटला जाना पड़ेगा। दूसरी तरफ केंद्र के बाहर सारा दिन लोग धूप में जलने को मजबूर हो रहे हैं। पीने लायक पानी भी नहीं है। अलग काउंटर लगाया जाए

गांव निवासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि सुविधा केंद्र में कतारें देखते हुए सुविधा के मद्देनजर खिड़कियों की संख्या बढ़ाई जाए। वहीं खाली फार्म देने के लिए गेट से बाहर अलग काउंटर बनाया जाए, ताकि लोग बगैर भीड़ के आसानी से अपना काम करवा सकें। जल्द होगा हल

उधर, सुविधा केंद्र के इंचार्ज परमिदर सिंह ने कहा कि गत पांच दिन से सर्वर डाउन होने की वजह से खराब पड़ा हुआ है। इससे आधार कार्ड से संबंधित काम बंद है, लेकिन जल्द ठीक करवाया जाएगा। लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं आने दी जाएगी। जो असुविधा हुई है, उसके लिए समूह स्टाफ को खेद है।

chat bot
आपका साथी