संगरूर से 56 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे

संगरूर कोरोना वायरस के 112 संदिग्धों में से 107 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बढाया सहयोग।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:09 AM (IST)
संगरूर से 56 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे
संगरूर से 56 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे

संवाद सूत्र, संगरूर :

कोरोना वायरस के 112 संदिग्धों में से 107 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने मालेरकोटला के गांवों से 56 व्यक्तियों को अकाल कॉलेज मस्तुआना साहिब के आइसोलेशन केंद्र में बुधवार को भर्ती किया। बुधवार शाम को इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। जबकि अभी पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी है। गौर हो कि इससे पहले मालेरकोटला से लाए गए 40 जमातियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे व सभी रिपोर्ट निगेटिव आने पर सेहत विभाग ने राहत की सांस ली है। जिला संगरूर में कोरोना का अभी तक कोई पॉजीटिव मरीज नहीं है। सिविल सर्जन डा. राज कुमार ने कहा कि 56 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाए रहे हैं। सभी की हालत ठीक है। अभी तक 107 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। उन्होंने संगरूर की जनता से अपील की कि हर व्यक्ति घर अपने पास एक छोटी डायरी रखें व डायरी पर अपने दिन भर में मिलने-जुलने वाले व्यक्तियों का नाम व तारीख अवश्य करें, ताकि अगर कभी कोई व्यक्ति कोरोना से ग्रस्त होता है तो उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा सके। यह एक कदम कईयों को कोरोना का ग्रास बनने से रोक सकता है। अब तक जिला संगरूर में 961 व्यक्तियों का एकांतवास पूरा हो चुका है।

chat bot
आपका साथी