कोरोना खत्म होने के बाद ही खुलेंगे स्कूल: सिगला

जब तक कोरोना से राहत नहीं मिलती तब तक पंजाब सरकार द्वारा राज्य में स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:30 AM (IST)
कोरोना खत्म होने के बाद ही खुलेंगे स्कूल: सिगला
कोरोना खत्म होने के बाद ही खुलेंगे स्कूल: सिगला

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : जब तक कोरोना से राहत नहीं मिलती, तब तक पंजाब सरकार द्वारा राज्य में स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है, ताकि राज्य में महामारी से बच्चों को बचाया जा सके। यह विचार कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला ने गांव चन्नों में पार्टी वर्कर हाकम सिंह के पिता करनैल सिंह की अंतिम अरदास में शामिल होने पर व्यक्त किए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महामारी को हलके में नहीं लिया जा सकता है। आए दिन सैकड़ों केस सामने आ रहे है। गांव घराचों की पंचायती जमीन विवाद पर उन्होंने कहा कि सरकार ने हमेशा ही दलित के हक की बात की है, लेकिन अब यह मामला कोर्ट के विचार अधीन है। जो फैसला होगा उससे मानना सभी का फर्ज बनता है। इस मौके जगतार सिंह पूर्व सरपंच, बिलू लोमिश, रणधीर सिंह, जीवन चन्नों, प्रीतम सिंह, राम सरूप आदि पार्टी वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी