कोविड के चलते बंद किया स्कूल अभिभावकों व किसान यूनियन ने खुलवाया

पंजाब सरकार के आदेश पर कोरोना महामारी के मद्देनजर बंद किए गए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुटालकलां को भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ने गांव निवासियों के सहयोग से दोबारा खुलवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 05:12 PM (IST)
कोविड के चलते बंद किया स्कूल अभिभावकों व किसान यूनियन ने खुलवाया
कोविड के चलते बंद किया स्कूल अभिभावकों व किसान यूनियन ने खुलवाया

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) : पंजाब सरकार के आदेश पर कोरोना महामारी के मद्देनजर बंद किए गए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुटालकलां को भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ने गांव निवासियों के सहयोग से दोबारा खुलवाया। इसके पश्चात स्कूल बंद करने के रोष व खोलने की मांग को लेकर गांव निवासियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर यूनियन के ब्लाक नेता बूटा सिंह ने कहा कि अधिकतर गांव के छात्र आनलाइन पढ़ाई करने से असमर्थ हैं, क्योंकि वे महंगे मोबाइल नहीं खरीद सकते। दूसरा आनलाइन पढ़ाई पूरी तरह से छात्रों के अनुकूल नहीं है। यदि पंजाब सरकार इतना ही शिक्षा को प्रमोट करने के हक में है, तो वह शिक्षा संस्थाओं को खोलकर छात्र व अध्यापक वर्ग को राहत प्रदान करे। नेताओं ने कहा कि एक तरफ कोविड के बावजूद राजनीतिक पार्टियों की रैलियां, मेले, बाजारों में भीड़, सरकारी व प्राइवेट बैंकों समक्ष ग्राहकों की कतारें लगी रहती हैं। दूसरी तरफ, शिक्षा के मंदिरों को बंद कर बच्चों की पढ़ाई का नुकसान किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि बंद किए सभी स्कूल, कालेज व यूनिवर्सिटीज दोबारा खोलकर शिक्षा के हो रहे नुकसान को रोका जाए। इस मौके पर डेरा पंचायत भुटाल कलां से हरबंस सिंह, पंचायत सदस्य गुरविदर सिंह, सतगुर सिंह, किसान नेता लक्खा सिंह, जगदेव सिंह, बलकार सिंह, मग्घर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी