म्यूजियम में लगाई पुरातन वस्तुओं की प्रदर्शनी

जागरण संवाददाता, संगरूर : चौधरी मंगत राय मेमोरियल म्यूजियम संगरूर में पुरातन वस्तुओं की प्रद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 03:53 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 03:53 PM (IST)
म्यूजियम में लगाई पुरातन वस्तुओं की प्रदर्शनी
म्यूजियम में लगाई पुरातन वस्तुओं की प्रदर्शनी

जागरण संवाददाता, संगरूर : चौधरी मंगत राय मेमोरियल म्यूजियम संगरूर में पुरातन वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के दौरान पुराने मोटरसाइकिल, पुराने स्कूटर, म्यूजिकल डिब्बे, सिक्के, बैंक नोट, करंसी, कुशान काल, मुगल काल, इंडियन स्टेट सिक्के व दस्तकारी, फुलकारी, दरियां, पीतल के गिलास, पें¨टग, भारत गणतंत्र के सिक्के, पुराने बरतन, पुराने कैमरे, ग्रामोफोन, पुरानी किताबें, मिट्टी के तेल के लैंप व पंखे, डाक की टिकटें व ब्रिटिश साम्राज्य का पुराना कांच का सामान लगाया गया। इस अवसर पर उदित्य भानु प्रधान मैनेजर यूको बैंक संगरूर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। उन्होंने खुद पुराने समय का मोटरसाइकिल चलाकर देखा। उन्होंने कहा कि विरसे की संभाल बहुत जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ी को अपने विरसे के बारे में पता लग सके। उन्होंने क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब ने जो काम शुरू किया है, वह निरंतर जारी रखा जाना चाहिए। वकील अश्वनी चौधरी ने कहा कि यह उनका जहां शौक है, वहीं इसके साथ ही उन्हें अपने इतिहास व सभ्याचार की जानकारी मिलती है। सु¨रदर शर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शनी से समाज को एक नई दिशा मिलेगी। इस मौके पर गौतम चौधरी, शैंकी चौधरी, पंडित कैलाश राय, ¨रकू गर्ग, रा¨जदर शर्मा, पंडित कपिल जोशी, गुरप्रीत ¨सह, बल¨वदर ¨जदल, रणजीत ¨सह, कुल¨वदर ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी