5 करोड़ से बनेगा जैविक विभिन्नता पार्क: ¨सगला

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब सरकार द्वारा संगरूर जिले को आकर्षण का केंद्र बनाने के ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 11:41 PM (IST)
5 करोड़ से बनेगा जैविक विभिन्नता पार्क: ¨सगला
5 करोड़ से बनेगा जैविक विभिन्नता पार्क: ¨सगला

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब सरकार द्वारा संगरूर जिले को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए जैविक विभिन्नता पार्क स्थापित करने को प्रवानगी दी गई है। इस पार्क को बढि़या ढंग से विकसित करने के लिए योग्य स्थान का चयन किया जा रहा है। यह बात लोक निर्माण व सूचना टेक्नोलॉजी मंत्री विजयइंद्र ¨सगला ने शनिवार को भवानीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते कही। भवानीगढ़ में पार्क के लिए स्थानों का जायजा लेते कैबिनेट मंत्री ¨सगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह द्वारा राज्य के तीन जिलों में करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से जैविक विभिन्नता पार्क बनाने के लिए प्रवानगी दे दी गई है। जिला संगरूर में लगभग 5 एकड़ रकबे में स्थापित किए जाने वाले इस पार्क में वातावरण की संभाल से जुड़े पहलूओं को दो हिस्सों में विकसित करने की योजना है। पार्क में विभिन्न किस्मों के वृक्ष व इन वृक्षों प्रति आकर्षण रखने वाले पक्षियों व तितलियों सहित अन्य जीवों संबंधी वातावरण प्रेमियों को जागरूक किया जाएगा, ताकि लोगों में कुदरत से सांझ पैदा की जा सके। सैर करने के शौकीनों के लिए भी यह पार्क लाभदायक सिद्ध होगा।

भवानीगढ़ के स्टेडियम में लोक निर्माण व आर्किटेक्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से बैठक करते कैबिनेट मंत्री ¨सगला ने कहा कि बच्चों व नौजवान पीढ़ी को खेलों से जोड़ने की खातिर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसके चलते लाखों रुपये की लागत से भवानीगढ़ स्टेडियम का कायाकल्प किया जाएगा। यहां जिम्ने•ायिम, बिजली की बचत के लिए सोलर प्लांट की स्थापना, योगा हाल, राष्ट्रीय हाकी खेल मैदान आदि सुविधाओं को पहल के आधार पर मुहैया करवाया जाएगा। नजदीकी गांवों के नौजवानों का खेल हुनर तराशने के लिए सही मंच प्रदान करेगा। इस उपरांत ¨सगला ने गांव रोशनवाला में पंजाब सरकार द्वारा करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सरकारी डिग्री कॉलेज के लिए जायजा लिया। 5 से 7 एकड़ में बनने वाले कॉलेज के निर्माण कार्य के अलावा आटर्स ब्लॉक, साइंस ब्लॉक, हाल तैयार किया जाएगा। इस कॉलेज के बनने से भवानीगढ़ सहित आसपास के गांवों के लड़के-लड़कियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इस मौके जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान रा¨जदर ¨सह राजा, एडीसी डी रा¨जदर बत्तरा, एसडीएम धूरी अम¨रदर ¨सह टिवाणा, जिला वन अधिकारी मोनिका देवी यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी